Tech News
iPhone SE 4 19 फरवरी को हो सकता है लॉन्च, Tim Cook ने किया टीज
iPhone SE 4 19 फरवरी को हो सकता है लॉन्च, Tim Cook ने किया टीज
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, February 14, 2025
Updated On: Friday, February 14, 2025
ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर Mark Gurman के अनुसार, iPhone SE 2025 को iPhone 14 जैसा डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, February 14, 2025
एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने एक नए लॉन्च इवेंट की घोषणा की है, जो 19 फरवरी 2025 को ग्लोबली आयोजित किया जाएगा। उन्होंने X (ट्विटर) पर “the newest member of the family” को टीज किया है। इस मैसेज के बाद सभी अटकलें इस ओर इशारा कर रही हैं कि यह चौथी पीढ़ी का iPhone SE यानी iPhone SE 4 या iPhone 16E हो सकता है। चाहे इसका नाम कुछ भी रखा जाए, यह तय है कि यह एप्पल का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। iPhone SE, जिसका मतलब स्पेशल एडिशन है, का मौजूदा मॉडल 2022 में लॉन्च हुआ था और यह एप्पल की वर्तमान लाइनअप में एकमात्र फोन है जिसमें पुरानी तकनीक जैसे कि होम बटन, टच आईडी और लाइटनिंग पोर्ट मौजूद हैं।
iPhone SE 4 में दिखेंगे नए बदलाव
iPhone SE 4 (2025) बड़े बदलाव के साथ आएगा, जिसमें डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, पावर और परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलेगा। पहले यह डिवाइस 11 फरवरी को लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन उस दिन एप्पल ने इसके बजाय Powerbeats Pro 2 लॉन्च किए, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आना वाला पहला हाई-एंड ईयरफोन्स हैं।
Get ready to meet the newest member of the family.
Wednesday, February 19. #AppleLaunch pic.twitter.com/0ML0NfMedu
— Tim Cook (@tim_cook) February 13, 2025
- ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर Mark Gurman के अनुसार, iPhone SE 2025 को iPhone 14 जैसा डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा।
- यह फोन A18 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा। इससे संकेत मिलता है कि इसमें अधिक रैम होने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से 8GB हो सकता है, जबकि इसके पिछले मॉडल iPhone SE 3 में केवल 3GB रैम थी।
- बेस स्टोरेज को भी 64GB से बढ़ाकर 128GB किए जाने की संभावना है। बैक में मौजूद सिंगल कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है।
iPhone SE 4 में एक्शन बटन और फेस आईडी बायोमेट्रिक्स मिलने की भी अटकलें हैं, जिससे यह और अधिक प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा। साथ ही, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट अब लगभग तय माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी सामने आ सकती है।