Royal Enfield Classic 650 ने किया ग्लोबल डेब्यू, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Royal Enfield Classic 650 ने किया ग्लोबल डेब्यू, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Authored By: संतोष आनंद, तकनीकी विषयों के जानकार

Published On: Wednesday, November 6, 2024

Royal Enfield Classic 650

Classic 650 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो RE 650 ट्विन्स (Interceptor और Continental GT) में भी मिलता है।

Royal Enfield Classic 650 ने आखिरकार EICMA 2024 में अपनी ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में भी इसे जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमतों का ऐलान Royal Enfield Motoverse इवेंट के दौरान कर सकती है, जो 22 से 24 नवंबर 2024 को वागातोर, गोवा में आयोजित की जाएगी। Classic 650 को चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा जैसे कि Vallam Red, Black Chrome, Bluntingthorpe Blue और Teal।

Royal Enfield Classic 650 डिजाइन और फीचर्स

Classic 650 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो RE 650 ट्विन्स (Interceptor और Continental GT) में भी मिलता है। यह इंजन 47.6PS की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच भी दिया गया है।

  • सस्पेंशन: बाइक में 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स (प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ) दिए गए हैं।
  • ब्रेक्स: इसे 320mm फ्रंट डिस्क और 300mm रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल-चैनल ABS मिलता है।
  • व्हील्स और टायर्स: Classic 650 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स पर चलती है, जो 100 सेक्शन फ्रंट और 140 सेक्शन रियर टायर से लैस हैं।
  • अन्य फीचर: ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm, फ्यूल टैंक क्षमता 14.3 लीटर, सीट की ऊंचाई 800mm और कर्ब वेट 243 किलोग्राम है।

Royal Enfield Classic 650 कीमत

Classic 650 के भारत में लॉन्च होने पर यह कंपनी की सबसे किफायती 650cc बाइक बन सकती है। इसकी कीमत ₹3.20 लाख (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।

Flying Flea – Royal Enfield का नया EV ब्रांड

Royal Enfield ने हाल ही में अपना EV सब-ब्रांड “Flying Flea” पेश किया है और इस ब्रांड के तहत C6 नाम की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है। यह बाइक हल्की है, क्योंकि इसमें फोर्ज्ड एल्यूमिनियम और प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। Flying Flea C6 में राउंड LED हेडलाइट, फ्यूल टैंक जैसे पैनल, कूलिंग फिन्स और इंजन की जगह पर बैटरी पैक दिया गया है। यह बाइक 19-इंच अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है। इसके फीचर्स में राउंड TFT कंसोल है (जो RE Guerrilla 450 से लिया गया है), जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव। कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर में विशेषज्ञता। नवीनतम तकनीकी प्रगति से अवगत। समस्या समाधान में कुशल। प्रभावी संचार कौशल। तकनीकी समाधान प्रदान करने में सक्षम।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें