Google Veo 3 सभी के लिए हुआ फ्री, जानें कैसे करें इस्तेमाल और क्या है खास
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, August 23, 2025
Updated On: Saturday, August 23, 2025
भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने Veo 3 Fast मॉडल लॉन्च किया है, जो तेजी से वीडियो बनाने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर गूगल जेमिनी ऐप के जरिए उपलब्ध रहेगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, August 23, 2025
गूगल ने इस हफ्ते यूजर्स को अपने अंदर छिपे फिल्ममेकर को बाहर लाने का मौका दिया है। कंपनी ने Veo 3 अपने एडवांस्ड एआई वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म को पहली बार सबके लिए फ्री कर दिया है। यह ऐलान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने किया और लोगों से कहा कि बिना किसी सब्सक्रिप्शन रुकावट के इस टूल की क्रिएटिव संभावनाओं को जरूर आजमाएं।
यह ऑफर गूगल की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके सबसे एडवांस्ड मीडिया टूल का इस्तेमाल करें। आमतौर पर Veo 3 सिर्फ गूगल के AI Pro सब्सक्रिप्शन वालों को मिलता है, जिसकी कीमत भारत में 1,999 रुपये प्रति महीना है। हालांकि नए यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलता है, लेकिन पहली बार कंपनी ने यह टूल सबके लिए फ्री में उपलब्ध कराया है।
पिचाई के मुताबिक, इसका मकसद है ज्यादा लोगों तक क्रिएटिव मौके पहुंचाना है। वहीं गूगल के लिए यह स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति भी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Veo 3 को इस्तेमाल करें और खुद इसकी क्षमता देखें।
Google Veo 3 क्या है
गूगल ने Veo 3 को पहली बार Google I/O 2025 में पेश किया था। यह अब तक का कंपनी का सबसे एडवांस्ड वीडियो मॉडल है, जो सिर्फ विजुअल ही नहीं, बल्कि ऑडियो भी जेनरेट कर सकता है। इसमें डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूजिक, पैरों की आवाज और नेचुरल साउंड इफेक्ट्स तक बनाए जा सकते हैं। गूगल ने Veo 3 को एक क्रिएटिव स्विस आर्मी नाइफ बताया है। इसका इस्तेमाल एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, सिनेमैटिक सीक्वेंस, स्टोरीबोर्ड या गेम कटसीन बनाने के लिए किया जा सकता है। फिलहाल यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से काम करता है, लेकिन जल्द ही इमेज-बेस्ड प्रॉम्प्ट भी शामिल किया जाएगा, जिससे यह और ज्यादा पावरफुल हो जाएगा।
भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने Veo 3 Fast मॉडल लॉन्च किया है, जो तेजी से वीडियो बनाने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर गूगल जेमिनी ऐप के जरिए उपलब्ध रहेगा।
Veo 3 क्यों है खास
कई एआई टूल्स पहले से ही वीडियो जेनरेशन का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन Veo 3 तीन बड़ी खूबियों की वजह से अलग है। पहला, यह विजुअल्स के साथ बिल्कुल सिंक में डायलॉग, म्यूजिक और इफेक्ट्स जेनरेट करता है। दूसरा, यह सिनेमैटिक क्वालिटी का आउटपुट देता है, जिसमें टेक्सचर, लाइटिंग और इमेज डिटेल्स बेहतरीन होती हैं। तीसरा, इसमें रियलिस्टिक फिजिक्स का इस्तेमाल होता है, जैसे- पानी की लहरें या नेचुरल शैडो, जिससे एनीमेशन असली जैसा लगता है। इस वीकेंड के फ्री ट्रायल से गूगल चाहता है कि यूजर्स Veo 3 का अनुभव करें और फीडबैक दें। पिचाई ने इसे गूगल की क्रिएटिव टूल्स को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया और संकेत दिए कि भविष्य के अपडेट्स में यूजर्स का इनपुट अहम भूमिका निभाएगा। अगर आप कभी कैमरा, टीम और बड़े बजट के बिना अपनी शॉर्ट फिल्म बनाना चाहते थे, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन है। गूगल का कहना है कि Veo 3 इस बात को पूरी तरह बदल देगा कि लोग मीडिया कैसे बनाते और शेयर करते हैं।