Tech News
जियो का नया ₹189 प्रीपेड प्लान हुआ लॉन्च, जानें प्लान के बेनिफिट्स
जियो का नया ₹189 प्रीपेड प्लान हुआ लॉन्च, जानें प्लान के बेनिफिट्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, February 2, 2025
Updated On: Sunday, February 2, 2025
रिलायंस जियो के ₹189 प्रीपेड प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB 4G हाई-स्पीड डाटा मिलता है, जिसकी वैधता 28 दिन है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, February 2, 2025
रिलायंस जियो ने भारत में चुपचाप नया 189 रुपये प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान उस समय आया है, जब जियो अपने वॉयस और एसएमएस-ओनली पैक्स को लेकर विवादों में घिरा हुआ था, जिन पर डाटा टॉप-अप की अनुमति न देने का आरोप लगाया जा रहा था। हालांकि जियो ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। ₹189 के इस नए प्लान के जरिए जियो अब एक किफायती विकल्प पेश कर रहा है, जिसमें फ्री वॉयस कॉलिंग और कुछ डाटा भी शामिल है, जिससे इस विवाद को कम करने में मदद मिल सकती है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं डिटेल से…
रिलायंस जियो ₹189 प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के ₹189 प्रीपेड प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB 4G हाई-स्पीड डाटा मिलता है, जिसकी वैधता 28 दिन है। हालांकि इस प्लान में 5G सेवाएं शामिल नहीं हैं।
जियो ₹189 और ₹198 प्लान में अंतर
अगर आप ₹198 का प्लान लेते हैं, तो इसमें हर दिन 2GB डाटा मिलेगा, अनलिमिटेड 5G एक्सेस और JioSaavn Pro जैसी ओटीटी सेवाएं भी शामिल हैं। हालांकि इसकी वैधता केवल 14 दिन की होगी, जबकि ₹189 वाले प्लान की वैधता 28 दिन है।
वॉयस ओनली प्लान को लेकर विवाद
हाल ही में जियो के वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान को लेकर यूजर की नाराजगी सामने आई थी। लोगों का कहना था कि इन प्लान्स में अतिरिक्त डाटा जोड़ने की सुविधा नहीं दी जा रही। हालांकि जियो ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि ₹448 और ₹1,748 वाले प्लान्स के ग्राहक ₹11, ₹19 और ₹29 के डाटा ऐड-ऑन पैक से रिचार्ज कर सकते हैं। ये डटा पैक्स सभी जियो रिचार्ज चैनलों पर उपलब्ध हैं।
TRAI का नया नियम
प्लान को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियमों के तहत लॉन्च किया गया है। TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए स्टैंडअलोन स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत जियो ने यह नया प्लान लॉन्च किया है, ताकि यूजर्स को एक किफायती विकल्प मिल सके।