Special Coverage
Donald Trump Big Decisions: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने किए कई बड़े एलान, किसे दी धमकी? पढ़ें डिटेल में
Donald Trump Big Decisions: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने किए कई बड़े एलान, किसे दी धमकी? पढ़ें डिटेल में
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 21, 2025
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Donald Trump Big Announcements : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कई अहम एलान किए हैं, जिनका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पड़ेगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Donald Trump Big Announcements : डोनाल्ड ट्रंप के रूप में अमेरिका को 47वां राष्ट्रपति मिल गया है. भारतीय समय के अनुसार, सोमवार (20 जनवरी 2025) को रात 10 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना उद्घाटन भाषण दिया और इस दौरान ही उन्होंने कार्यकारी आदेशों की घोषणा की. उन्होंने इस दौरान कई अहम फैसलों (Donald Trump Big decisions) की जानकारी भी दी, जिसका असर अमेरिका के साथ-साथ अन्य देशों पर भी पड़ेगा.
दूसरों की जंग में नहीं जाएगी अमेरिकी सेना
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना अब दूसरों की जंग में नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया उन्हें शांति दूत के तौर पर जाने. इस मौके पर उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले गाजा और इजराइल के बीच युद्ध विराम और बंधकों की वापसी का भी जिक्र किया. उन्होंने चीन को चुनौती देते हुए कहा कि वह पनामा कैनाल से चीन का अधिपत्य खत्म करेंगे. उन्होंने एलान कर दिया कि पनामा कैनाल को अमेरिका वापस लेगा.
मंगल ग्रह पर भेजेंगे अंतरिक्ष यात्री
शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजेगा. इसके साथ ही यह भी एलान किया कि सेना अपने मिशन के लिए आजाद होगी. उन्होंने कहा कि सेना कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है. इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं.
युद्ध रोकने की करेंगे कोशिश
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देशों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शांति स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है. यह बात उन्होंने वैश्विक संदर्भ में कही है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका सैनिकों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे. वह युद्ध रोकने की कोशिश करेंगे.
नहीं होगी बदले की कार्रवाई
उन्होंने अपने संबोधन में साफ-साफ कहा कि उनके शासन में विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं होगी. डोनाल्ड ट्रंप का इशारा राजनीति में बदले की कार्रवाई को लेकर था. यहां पर बता दें कि बाइडन प्रशासन ने डोनाल्ड ट्रंप पर कई मुकदमे लाद दिए हैं, जिनका वह सामना अब भी कर रहे हैं. शायद ट्रंप ने इसी संदर्भ में यह बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होगी.
दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. इस बात का जिक्र वह चुनावी भाषण में भी करते रहे थे. अब इसका एलान शपथ ग्रहण के तुरंत बाद किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. अमेरिका से तेल और गैस का निर्यात बढ़ेगा. महंगाई कम करने के लिए काम करेंगे.
ड्रग तस्कर आतंकी घोषित
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे. अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे. उन्होंने अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी एलान किया है.
मेक्सिको बॉर्डर पर बनेगी दीवार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया कि मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा. उन्होंने कहा कि हम घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मेकिस्को बॉर्डर पर आपातकाल का एलान कर दिया है. उन्होंने दक्षिणी सीमाओं पर इमरजेंसी घोषित कर दी है.
टिकटॉक पर हटा बैन
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने चीनी ऐप टिकटॉक से 75 दिनों के लिए बैन हटा दिया गया है. बता दें कि अमेरिका में 18 जनवरी की रात को पॉपुलर वीडियो-शेयरिंग ऐप ‘टिकटॉक’ US में टेंपरेरी रूप से बंद हो गया था. इस ऐप को 170 मिलियन अमेरिकी यूज कर रहे थे. 19 जनवरी को जब अमेरिकी यूजर्स ने ‘टिकटॉक’ ऐप खोलने की कोशिश की, तो उन्हें रात अचानक ऐप खोलने पर यूजर्स को एक संदेश मिला – ‘टिक-टॉक का इस्तेमाल आप अभी नहीं कर सकते’
यह भी पढ़ें : Donald Trump से कितनी छोटी हैं उनकी तीसरी खूबसूरत पत्नी, जानें US के 47वें राष्ट्रपति बारे में 20 रोचक तथ्य