Special Coverage
Donald Trump : कब खत्म होगा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा इशारा
Donald Trump : कब खत्म होगा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा इशारा
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 21, 2025
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Donald Trump on Russia Ukraine War: फरवरी, 2022 से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की संभावना नजर आने लगी है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसको लेकर बड़ी बात कही है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Donald Trump on Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच करीब तीन साल से भीषण युद्ध जारी है. इस लड़ाई में रूस और यूक्रेन, दोनों तरफ से लाखों सैनिक और आम नागरिक मारे जा चुके हैं, लेकिन अब इस लड़ाई के खात्में की संभावना भी बनने लगी है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump, president united states of America) ने अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने के बाद इसका इशारा भी कर दिया है. अपने ताजा बयान में रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.
पुतिन से बात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
इससे पहले भारतीय समय के अनुसार, वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो दुनिया को जोड़ने के साथ ही शांति दूत बनने का काम करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान भी युद्धविराम की बात कही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं युद्ध रोकने और शांति की तरफ बढ़ने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने समकक्ष रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin President of Russia) से बात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि पुतिन और डोनाल्ड में सहमति बनी तो जल्द ही रूस और यूक्रेन के बीच जल्द ही युद्ध समाप्त हो सकता है.
चुनाव प्रचार में कही थी युद्ध रोकने की बात
गौरतलब है कि नवंबर, 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जाहिर किया था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार बनने पर इस युद्ध को समाप्त करने पर उनका ध्यान होगा. उन्होंने यह बात भी दोहराई थी कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा. उन्होंने कहा था कि रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकना होगा.
यूक्रेन को मिलने वाली सहायता में हो सकती है कटौती
यहां पर बता दें कि डोनाल्ड ट्रप पहले ही यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पर नाराजगी जता चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सहायता पर सवाल उठाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी मदद में कटौती की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : Donald Trump से कितनी छोटी हैं उनकी तीसरी खूबसूरत पत्नी, जानें US के 47वें राष्ट्रपति बारे में 20 रोचक तथ्य