Special Coverage
डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दी दुनिया को 150 बार तबाह करने की धमकी?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, November 3, 2025
Last Updated On: Monday, November 3, 2025
Trump on Nuclear Test: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. CBS के इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के पास इतनी परमाणु शक्ति है कि वह दुनिया को 150 बार तबाह कर सकता है. ट्रंप ने 30 साल बाद अमेरिका द्वारा परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जब रूस, चीन और उत्तर कोरिया अपने हथियारों का भंडार बढ़ा रहे हैं, तो अमेरिका पीछे नहीं रह सकता.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, November 3, 2025
Trump on Nuclear Test: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हालिया बयान से एक बार फिर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका के पास इतनी परमाणु ताकत है कि वह दुनिया को 150 बार नष्ट कर सकता है. ट्रंप ने CBS के ‘60 Minutes’ शो में कहा कि अमेरिका अब परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा, क्योंकि रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश लगातार अपने परमाणु भंडार को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं हो सकता जो संयम बरते, जबकि बाकी देश हथियारों की होड़ में लगे हैं.
परमाणु परीक्षण शुरू करेगा अमेरिका
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 साल बाद परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू करने के अपने फैसले का बचाव किया है. उन्होंने CBS न्यूज के मशहूर शो ‘60 Minutes’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश लगातार अपने परमाणु हथियार बढ़ा रहे हैं, तो फिर अमेरिका से संयम की उम्मीद कैसे की जा सकती है.
“पूरी दुनिया को 150 बार तबाह…”
ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, “हमारे पास किसी भी देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि दुनिया में परमाणु निरस्त्रीकरण हो. मैंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है.”
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका के पास इतनी ताकत है कि हम पूरी दुनिया को 150 बार तबाह कर सकते हैं. रूस के पास भी भारी परमाणु भंडार है, और चीन के पास भी तेजी से हथियार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सिर्फ अमेरिका ही क्यों रुके?”
गौरतलब है कि इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि उन्होंने रक्षा विभाग को “तुरंत परमाणु परीक्षण शुरू करने” का आदेश दिया है. यह आदेश उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले जारी किया गया.
किस देश के पास कितने परमाणु हथियार?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के पास करीब 5,177 परमाणु बम हैं. इनमें से करीब 3,700 तैनात हैं, जबकि बाकी स्टोरेज में रखे गए हैं. वहीं रूस के पास लगभग 5,459 परमाणु हथियार हैं. चीन के पास 600 से ज्यादा परमाणु बम होने का अनुमान है. भारत के पास करीब 180 और पाकिस्तान के पास लगभग 172 परमाणु बम हैं.
पिछले साल तक परमाणु ताकत के मामले में पाकिस्तान, भारत से आगे था. लेकिन अब भारत ने तेजी से नए परमाणु हथियार तैयार किए हैं और इस दौड़ में पाकिस्तान को पीछे छोड़ रहा है.
यह भी पढ़ें :- पुतिन का न्यूक्लियर शॉक, ट्रंप के सामने रूस का अजेय ‘स्काईफॉल, क्यों बनी बड़ी चुनौती?















