Special Coverage
NSA डोभाल के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बोला- संघर्ष का महिमामंडन ठीक नहीं
NSA डोभाल के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बोला- संघर्ष का महिमामंडन ठीक नहीं
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, July 12, 2025
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की ओर से दिए गए बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति का रास्ता बातचीत और आपसी सम्मान में निहित है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Pakistan Reacts to NSA Doval : ऑपरेशन सिंदूर पर एनएसए अजीत डोभाल के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति का रास्ता बातचीत और आपसी सम्मान में निहित है. गौरतलब है कि डोभाल ने शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया और इस दौरान एक भी चूक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मात्र 23 मिनट में पूरा हुआ और इसका आधार पूरी तरह खुफिया जानकारी थी. अब पाकिस्तान के हुक्मरान भारतीय एनएसए के इस खुलासे पर बौखला गए हैं.
डोभाल ने विदेशी मीडिया को दी चुनौती
दरअसल, डोभाल ने विदेशी मीडिया को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर भारत को नुकसान पहुंचा है, तो एक भी फोटो, एक भी सैटेलाइट इमेज दिखा दें. यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो तो बताएं. हम जानते थे कौन कहां है और हमने उसी जगह को निशाना बनाया. हमसे कोई चूक नहीं हुई.
डोभाल ने New York Times सहित अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी निशाने पर लिया और पूछा कि यदि भारत ने कोई नुकसान किया होता, तो क्या एक भी प्रामाणिक तस्वीर सामने नहीं आती? उन्होंने 10 मई से पहले और बाद की 13 पाकिस्तानी एयरबेस की सैटेलाइट इमेज का हवाला देते हुए कहा कि “फर्क साफ नजर आता है.”
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान
डोभाल के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डोभाल के बयान को ‘तोड़फोड़ और झूठ से भरा हुआ’ करार दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत पर संप्रभुता के उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया कि भारतीय एनएसए की टिप्पणियां तोड़-मरोड़ कर और गलत बयानी से भरी हैं. वे न केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि जानबूझकर गलत बयान दे रहे हैं, जो जिम्मेदार शासन के मानदंडों का उल्लंघन है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, “डोभाल का बयान एक जानबूझकर किया गया झूठा प्रचार है. यह जिम्मेदार कूटनीति के सभी मानकों का उल्लंघन है. भारत का इस तरह सैन्य हमले पर घमंड करना संयुक्त राष्ट्र चार्टर का गंभीर उल्लंघन है.”
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि भारत ने जिन लक्ष्यों को आतंकी ठिकाने बताया, वो असल में आम नागरिकों के इलाके थे और वहां नागरिकों की मौतें हुईं. शफकत अली खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब इसे गंभीरता से लेना होगा. अगर लगाम नहीं लगाई गई, तो हम इसके परिणाम देख चुके हैं.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)