Sky Force के लिए साफ नहीं मैदान! अब शाहिद कपूर की Deva का होगा बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

Sky Force के लिए साफ नहीं मैदान! अब शाहिद कपूर की Deva का होगा बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

Authored By: Nikita Singh

Published On: Thursday, January 30, 2025

Last Updated On: Thursday, January 30, 2025

Sky Force vs Deva: Shahid Kapoor ki film karegi box office par dhamaka?
Sky Force vs Deva: Shahid Kapoor ki film karegi box office par dhamaka?

Shahid Kapoor Deva: सालों बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. फिल्म का नाम है 'स्काई फोर्स'. हालांकि, अब तक इस फिल्म के लिए मैदान साफ था.

Authored By: Nikita Singh

Last Updated On: Thursday, January 30, 2025

Shahid Kapoor Deva: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. कई सालों बाद अक्की भइया की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. ये अक्षय और उनके फैन्स के लिए अच्छी बात है. हालांकि, अब तक ‘स्काई फोर्स’ मैदान में अकेले ही खड़ी थी. यानी बॉक्स ऑफिस पर इससे मुकाबला करने के लिए कोई फिल्म नहीं थी. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पहले ही दिन से लोगों ने नकार दिया तो उससे पहले रिलीज हुईं ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ भी दर्शकों के दिलों में कोई जगह नहीं बना पाईं. ऐसे में ‘स्काई फोर्स’ जब गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में उतरी तो लोगों को थोड़ी तसल्ली हुई. हालांकि, अब अक्षय कुमार की ये फिल्म मैदान में अकेली नहीं होगी.

आ रहा है देवा

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर के साथ ही दावा किया जा रहा है कि ‘देवा’ शाहिद कपूर के करियर की दूसरी ‘कबीर सिंह’ साबित हो सकती है. हालांकि, ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी ये बात जल्द पता चल जाएगी क्योंकि देवा शुक्रवार 31 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सेत भी अहम भूमिका में हैं. रोशन एंड्रूस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर एक गुस्सैल पुलिसवाले के रोल में हैं. फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक देवा ने प्री बुकिंग टिकटों के साथ 1.20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. यानी रिलीज से पहले ही शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने कमाई शुरू कर दी है. वहीं, उम्मीद है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10-15 करोड़ रुपये के बीच बिजनेस कर सकती है.

स्काई फोर्स की उड़ान

अब बात करें अक्षय कुमार, निम्रत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर ‘स्काई फोर्स’ की कमाई की तो अब तक फिल्म ने भारत में 81.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, अभी हिट की कैटेगरी में आने के लिए इस फिल्म को काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि ‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपये है. ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. दूसरे दिन स्काई फोर्स की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया और फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 31.60 करोड़ और सोमवार को 8.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Monalisa Bhosle: कत्थई अंखियों वाली मोनालिसा कैसे लूटेंगी लोगों का दिल, खुद खोल दिया राज

About the Author: Nikita Singh
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें