Entertainment News
Monalisa Bhosle: कत्थई अंखियों वाली मोनालिसा कैसे लूटेंगी लोगों का दिल, खुद खोल दिया राज
Monalisa Bhosle: कत्थई अंखियों वाली मोनालिसा कैसे लूटेंगी लोगों का दिल, खुद खोल दिया राज
Authored By: Preeti Pal
Published On: Thursday, January 30, 2025
Updated On: Friday, January 31, 2025
Maha kumbh Viral Girl Monalisa : मोनालिसा (Monalisa Bhosle की खूबसूरती पर जहां लाखों लोग फिदा हैं तो वहीं फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें आगामी फिल्म के लिए साइन किया है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Friday, January 31, 2025
Monalisa Bhosle Bollywood Film : सोशल मीडिया लोगों की किस्मत चमका रहा है. एक वायरल वीडियो लोगों के वारे-न्यारे कर रहा है. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा उर्फ मोनालिसा भोसले (Monalisa Bhosle) फिलहाल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं, लेकिन जल्द ही वह सिनेमा के पर्दे पर भी नजर आएंगी. मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है और इसके साथ ही उन्हें पहली हिंदी फिल्म भी मिल गई है. बॉलीवुड के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Bollywood director Sanoj Mishra) ने महाकुंभ में माला बेचकर चर्चा में आई मोनालिसा को फिल्म के लिए साइन किया है. फिल्म में मोनालिसा के रोल का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अहम भूमिका में नजर आएंगीं. फिल्म साइन करने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा और मोनालिसा की तस्वीरें भी सामने आई हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें मोनालिसा फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ खुश नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया छाई हुई हैं मोनालिसा
यहां पर बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली मोनालिसा अचानक रातोंरात स्टार बन गईं हैं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हुए तो अनोखी मासूम मुस्कान और कजरारे नैनों के चलते मोनालिसा खूब लोकप्रिय हुईं. उन्हें ना केवल देश में चर्चा मिली बल्कि विदेश तक उनकी खूबसूरती की चर्चा होने लगी. बेहद सामान्य परिवार से आने वालीं मोनालिसा को अब फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ (Diary of Manipur) में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी. फिल्म मणिपुर में हुई एक घटना पर आधारित इस फिल्म में वह अहम रोल निभाएंगीं.
सनोज मिश्रा ने घर जाकर किया फिल्म में साइन
मिली जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित महेश्वर में मोनालिसा के घर जाकर और फिल्म में रोल के लिए साइन किया. मोनालिसा की मानें तो फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. बताया जा रहा है कि 20 करोड़ में बनने वाली यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो सकती है.
क्या है मोनालिसा से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य?
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते लिखा है कि उन्होंने खरगोन जाकर मोनालिसा के परिवार से मिले हैं. उन्होंने बताया कि वह फिल्म में वह मोनालिसा अच्छी भूमिका देंगे. मोनालिसा मेहनत करने के लिए तैयार हैं.
कौन है मोनालिसा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इससे पहले ‘राम जन्मभूमि’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ और ‘काशी टू कश्मीर’ फिल्म बना चुके हैं. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मोनालिसा के साथ राजकुमार राव के बड़े भाई अभिनेता अमित राव भी हैं. वहीं, 16 साल की मोनालिस इंदौर (मध्यप्रदेश) की फूल माला बेचती हैं. वह महाकुंभ 2025 में अपने लुक्स के कारण चर्चा में आईं.
इस बीच लोग वीडियो बनाने लगे तो परिवार ने उनकी सुरक्षा के लिए वापस घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें : Kriti Sanon’s Journey in Film Industry : तेलुगु सिनेमा से शुरुआत कर बॉलीवुड में सिक्का जमाने में कृति सेनन को लगे एक दशक