Entertainment News
6 दिनों में सिर्फ इतना ही कमा पाई ‘देवा’, Shahid Kapoor की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानकर पकड़ लेंगे माथा
6 दिनों में सिर्फ इतना ही कमा पाई ‘देवा’, Shahid Kapoor की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानकर पकड़ लेंगे माथा
Authored By: Preeti Pal
Published On: Friday, February 7, 2025
Updated On: Friday, February 7, 2025
Deva Box Office Collections day 6: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'देवा' (Deva) को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं. इन 6 दिनों में उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Friday, February 7, 2025
Deva Box Office Collections day 6: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘देवा’ (Deva) 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. मेकर्स के साथ-साथ लोगों को भी लगा था कि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी. हालांकि, पहले ही दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो गई. पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. इसके बाद तो लग रहा है कि शाहिद कपूर की ‘देवा’ अपनी लागत ही निकाल ले तो बड़ी बात होगी.
देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोशन एंड्रूस के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ ने छठे दिन यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले यानी 5वें दिन भी ‘देवा’ ने 2.40 करोड़ रुपये का ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. अब तक शाहिद कपूर की फिल्म ने बॉक्स पर 26.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, अभी ‘देवा’ को अपनी लागत निकालने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बात करें ‘देवा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो फिल्म ने दुनियाभर में 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. विदेश में फिल्म ने कुल 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. खैर, ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर फैन्स में काफी क्रेज देखा गया. हालांकि, उनकी ये एक्साटमेंट थिएटर्स में कहीं नजर नहीं आई. कह सकते हैं कि शाहिद कपूर अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. बात करें फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में तो ‘देवा’ में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा कुब्रा सेत, पावेल गुलाटी और प्रवेश राणा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. ‘देवा’ में शाहिद कपूर एक गुस्सैल पुलिस अफसर के रोल में हैं.
स्काई फोर्स ने जमाया रंग
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निम्रत कौर भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांकि, 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को अभी हिट होने के लिए और कमाई करने की जरूरत है. यहां पर बता दें कि शाहिद कपूर ने अब तक हर तरह की फिल्में की हैं. शाहिद की खूबी यह है कि उन्होंने अपने रोल को अच्छी तरह जिया है. चाहे वह हैदर फिल्म की भूमिका हो या फिर कबीर सिंह में निभाया गया उनका लीड रोल. उन्होंने हमेशा ही अपने रोल के साथ न्याय किया है.