डेली करेंट अफेयर्स Wednesday 25 June 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Wednesday 25 June 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Tuesday, June 24, 2025
Updated On: Tuesday, June 24, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 बुधवार, 25 जून 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. यूपी के किस शहर/कस्बे को सिंदूरपुरम नाम दिया गया है?
(A) फिरोजाबाद
(B) फतेहाबाद
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) सिकंदराबाद
Q2.ऑपरेशन सिंदूर में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके किस मारक ड्रोन को सेना में शामिल किया जा रहा है?
(A) नागास्त्र
(B) ब्रह्मोस
(C) अग्नि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. .कतर स्थित अमेरिका के किस सैन्य अड्डे पर ईरान ने 23 जून, 2025 को हमला किया?
(A) अल उदैद वायुसेनिक अड्डा
(B) अल हिलाल सैन्य अड्डा
(C) आईन अल-असद सैन्य अड्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4.केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह की अवधारणा के आधार पर सरकार ने किस टैक्सी सेवा प्रोजेक्ट का मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करा दिया है, जिसका पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसी साल के अंत तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में यह सेवा प्रारंभ होगी?
(A) पंचायत टैक्सी
(B) सहकार टैक्सी
(C) सबकी टैक्सी
(D) रेडियो टैक्सी
Q5.ईरान द्वारा होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने की स्थिति में सऊदी अरब और रूस भारत को किस नए मार्ग तेल की आपूर्ति कर सकते हैं?
(A) बरमूडा त्रिकोण
(B) पेट्रोलाइन-यानबू कॉरिडोर
(C) भूमध्य सागर
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Tuesday, June 24, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।