Kavya Maran Rising Star in Sports World : लोकप्रियता और रईसी के मामले में फिल्म स्टार किड्स की चमक भी जिनके आगे पड़ी फीकी
Kavya Maran Rising Star in Sports World : लोकप्रियता और रईसी के मामले में फिल्म स्टार किड्स की चमक भी जिनके आगे पड़ी फीकी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Friday, February 7, 2025
Updated On: Friday, February 7, 2025
देश में स्टार किड्स की कमी नहीं है, जो लोकप्रिय एवं सफल होने के साथ ही काफी संपत्ति भी रखते हैं. लेकिन 32 वर्षीय काव्या मारन (Kavya Maran) एक ऐसी शख्सियत हैं, जो कभी किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. बावजूद इसके, लोकप्रियता, संपत्ति एवं सफलता के मामले में आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सुहाना खान से आगे निकलने का दम रखती हैं. उनकी चमक को फीका कर सकती हैं. काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ होने के साथ-साथ मीडिया मुगल एवं ‘भारत के बिल गेट्स’ कहे जाने वाले कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं. इन दिनों वे एक नई क्रिकेट टीम में बड़ा निवेश करके सुर्खियों में हैं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Friday, February 7, 2025
Kavya Maran Rising Star in Sports World: खेल उद्योग में अपनी रणनीतिक दृष्टि के लिए जानी जाने वाली काव्या मारन में खेल की गहरी समझ है. व्यावसायिक रणनीतियां बनाने में वे दूरदर्शी नजरिया रखती हैं. नए टीम के अधिग्रहण ने क्रिकेट की दुनिया में उनकी उपस्थिति को और मजबूत किया है. दरअसल, काव्या और उनके पिता कलानिधि मारन के नेतृत्व में सन ग्रुप ने इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट की एक फ्रेंचाइजी ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स’ (Northern Superchargers Franchise) में 100 फीसदी हिस्सेदारी करीब 10,940 करोड़ (लगभग $125 मिलियन) में हासिल की है. इस अधिग्रहण के साथ ग्रुप के पोर्टफोलियो में तीसरी टीम जुड़ गई है. इससे पहले ग्रुप के पास सनराइजर्स हैदराबाद (आइपीएल) एवं सनराइजर्स ईस्टर्न केप (दक्षिण अफ्रीकी लीग SA20) थी. कह सकते हैं कि काव्या की रणनीतिक दृष्टि और व्यावसायिक कौशल ने न केवल क्रिकेट में सन ग्रुप के प्रभाव का विस्तार किया है, बल्कि खेल में फ्रेंचाइजी मालिकों की भूमिका को भी फिर से परिभाषित किया है.
409 करोड़ रुपये की संपत्ति की हैं मालकिन
चेन्नई में 6 अगस्त 1992 को जन्मीं काव्या मारन को 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का सीईओ बनाया गया था. लेकिन सुर्खियों में वे साल 2023 में आईं और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेस से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की. इस समय वे सनराइजर्स हैदराबाद आइपीएल टीम के सह-मालकिन एवं सीईओ हैं. साथ ही सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म के सन नेक्स्ट (Sun NXT ) की प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. अगर उनकी संपत्ति की बात करें, तो काव्या की कुल संपत्ति करीब 409 करोड़ रुपये है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके प्रशंसकों को लगता है कि अगर काव्या फिल्मों में आती हैं, तो कई बड़े स्टार किड्स को पीछे छोड़ सकती हैं.
‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के सह मालिक हैं पिता कलानिधि
कलानिधि मारन देश के सबसे अमीर फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाते हैं. एक रिपोर्ट की मानें, तो इनकी कुल संपत्ति करीब 3.6 बिलिय डॉलर्स यानी करीब 30,289 करोड़ रुपये है. जबकि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की संपत्ति करीब 7300 करोड़ बतायी जाती है. कलानिधि मारन सन ग्रुप के मालिक हैं, जो 37 टीवी चैनल्स एवं सन पिक्चर्स नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस का संचालन करती है. इनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एंथिरन, पेट्टा, बीस्ट, जेलर एवं रयान जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है. ये अपनी बेटी काव्या के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का को-ओनरशिप रखते हैं. इनकी पत्नी कावेरी मारन सोलार टीवी कम्युनिटी की सीईओ हैं.
क्रिकेट के बिजनेस में काव्या का सफल ट्रैक रिकॉर्ड
इसमें दो मत नहीं कि क्रिकेट की दुनिया में काव्या मारन का उदय उनकी रणनीतिक सोच और नेतृत्व कौशल का प्रमाण है. 2012 में आइपीएल की टीम ‘डेक्कन चार्जर्स’ के अधिग्रहण के बाद सन ग्रुप ने इसका नाम ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ कर दिया था. टीम ने 2016 में पहली बार आइपीएल का टाइटल अपने नाम किया था. जैसे-जैसे काव्या अपने क्रिकेट साम्राज्य का विस्तार करती जा रही हैं, प्रशंसक और विश्लेषक समान रूप से उनके अगले कदम को देखने के लिए उत्सुक हैं. अपने सफल ट्रैक रिकॉर्ड और नवीन दृष्टिकोण के साथ वह उभरते क्रिकेट बाजारों, जैसे अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) या कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नए अवसरों का पता लगाने के लिए कोशिश में हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।