Kriti Sanon Skin Secret: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर ये खास चीज लगाती हैं Kriti Sanon, जानिए एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट

Kriti Sanon Skin Secret: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर ये खास चीज लगाती हैं Kriti Sanon, जानिए एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट

Authored By: Pooja Attri

Published On: Monday, March 3, 2025

Updated On: Monday, March 3, 2025

Kriti Sanon Skin Secret: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर ये खास चीज लगाती हैं Kriti Sanon, जानिए एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट

Kriti Sanon Skin Care: कृति कई इंटरव्यू में अपनी चमकती त्वचा का सीक्रेट बता चुकी हैं. वह बचपन से ही रोजाना रात को सोने से पहले गुलाब जल एक खास चीज को मिलाकर लगाती हैं, जिससे उनकी स्किन इतनी साफ और चमकदार नजर आती है.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Monday, March 3, 2025

Kriti Sanon Skin Secret: कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती’ (Heropanti) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फैन्स उनकी दमदार एक्टिंग के साथ ही फिटनेस, खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन के भी दीवाने हैं. यही वजह है कि हर कोई उनकी चमकदार त्वचा (Glowing Skin Secret) का राज जानना चाहता है. कृति कई इंटरव्यू में अपनी चमकती त्वचा (Glowing Skin) का सीक्रेट बता चुकी हैं. वह बचपन से ही एक खास चीज को अपने चेहरे पर लगा रही हैं. आपको बता दें कि कृति इस चीज को रोजाना रात को सोने से पहले गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं, जिससे उनकी स्किन इतनी साफ और चमकदार नजर आती है. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस कृति सेनन की चमकदार त्वचा का राज (Kriti Sanon Skin Secret) बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कैसे दिखती है कृति की स्किन इतनी ग्लोइंग?

चेहरे पर ग्लिसरीन लगाती हैं कृति (Kriti Sanon Skin Secret)

एक्ट्रेस ने अपनी चमकदार त्वचा का राज बताते हुआ कहा कि गुलाब जल में ग्लिसरीन की बूंदें मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाती हैं. इस नुस्खे को एक्ट्रेस बचपन से ही फॉलो करती आ रही हैं. वह रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर इसे मिक्सर को लगाती हैं और फिर सो जाती हैं. अगली सुबह वह गनगुने पानी से फेस वॉश कर लेती हैं. ग्लिसरीन एक ऐसी चीज है जिसे सदियों से स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है, इसलिए यह बाजार में आसानी से मिल भी जाती है.

यह भी पढ़ें: Sandalwood For Oily Skin: पाना चाहते हैं ऑयली और चिपचिपी स्किन से छुटकारा तो चंदन का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन आखिर है क्या? (What is Glycerin)

ग्लिसरीन पौधों और जानवरों में पाया जाने वाला एक यौगिक है, जो चिपचिपा और लिक्विड फॉर्म में होता है. इसमें कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के गुण पाए जाते हैं, जिससे यह एक प्रभावी और सुरक्षित स्किन केयर प्रोडक्ट बन जाता है. ग्लिसरीन के नियमित इस्तेमाल से स्किन डीप हाइड्रेट, मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनी रहती है. इसके उपयोग से चेहरे की रंग में सुधार, झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: Scrub To Reduce Skin Dullness: मुरझाए हुए चेहरे में नई चमक भर देगा ये DIY ओट्स फेस स्क्रब, रंगत में भी होगा सुधार

चेहरे पर कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल? (How To Use Glycerin On face)

ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना रात को सोने से पहले गुलाब जल में 3-4 ग्लिसरीन की बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाकर सो जाएं और अगली सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. अगर आप चाहें तो इसमें गुलाब जल की बजाय विटामिन ई कैप्सूल या फिर दूध मिलाकर भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं बेसन के ये 5 असरदार घरेलू उपाय, बेजान त्वचा में भर जाएगी नई जान!

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण