Sandalwood For Oily Skin: पाना चाहते हैं ऑयली और चिपचिपी स्किन से छुटकारा तो चंदन का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
Sandalwood For Oily Skin: पाना चाहते हैं ऑयली और चिपचिपी स्किन से छुटकारा तो चंदन का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Sandalwood For Oily Skin: चंदन स्किन को ठंडक देने वाला, एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने वाला और अपनी एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे चंदन कैसे ऑयली स्किन की समस्या में कारगर साबित हो सकता है.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Sandalwood For Oily Skin: हर किसी की त्वचा अलग होती है, यही वजह है कि हमें स्किन टाइप के हिसाब से ही देखभाल करनी चाहिए. हर स्किन टाइप के अपने अलग फायदे, नुकसान और चैलैंजेस होते हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इससे चेहरा हमेशा ऑयली और चिपचिपा नजर आता है. ऑयली स्किन बाहर की गंदगी और प्रदूषण को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है, जिससे त्वचा में ब्रेकआउट्स आने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. वैसे तो बाजार में ऑयली स्किन के लिए कई सस्ते और महंगे प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ नेचुरल चीजों की मदद से भी ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चंदन उन्हीं नेचुरल चीजों में से एक है, जो स्किन को ठंडक देने वाला, एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने वाला और अपनी एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे चंदन कैसे ऑयली स्किन की समस्या में कारगर साबित हो सकता है.
ऐसे बनाएं क्लींजिंग मास्क
- सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें.
- फिर इन्हें मिलाएं और इसमें जरूरत के हिसाब से गुलाब जल डालें.
- अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें.
- फिर इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें.
- इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक सुखाएं और नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें.
क्लींजिंग मास्क के फायदे
- क्लींजिंग मास्क चेहरे की गंदगी को हटाने में मददगार साबित होता है.
- इससे पोर्स को ओपन करने और ऑयली और चिपचिपी स्किन से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
इस तरह से तैयार करें टोनर
- सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें.
- फिर इसमें 1 कप गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब तैयार टोनर को एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें.
- फिर हर दिन फेस को क्लीन करने के बाद टोनर का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें: Skin Dryness Remedies: बदलते मौसम में स्किन हो रही हैं रूखी और बेजान? ट्राई कीजिए किचन में रखी ये 2 चीजें
टोनर के फायदे
- चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल से बेहद रिफ्रेशिंग फील होता है.
- इससे चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
ऐसे इस्तेमाल करें स्क्रब
- सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच बेसन और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं.
- अब इसमें आवश्यकता के अनुसार गुलाब जल डालें.
- फिर इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और स्क्रब तैयार कर लें.
- अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सर्कुलर मोशन धीरे-धीरे स्क्रब करें.
- फिर स्क्रब के बाद पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दें.
- आखिर में नॉर्मल पानी से फेस को क्लीन कर लें.
स्क्रब के फायदे
- इस स्क्रब की मदद से चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने और स्किन को ब्राइटन करने में मदद मिलती है.
- साथ ही इससे स्किन को सूदिंग और सॉफ्टनेस का भी एहसास होता है.
यह भी पढ़ें: Scrub To Reduce Skin Dullness: मुरझाए हुए चेहरे में नई चमक भर देगा ये DIY ओट्स फेस स्क्रब, रंगत में भी होगा सुधार
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।