Free Tomatoes: देश में कहां मिल रहा है मुफ्त में टमाटर! नोट करो जगह, पहुंचो और ले जाओ घर

Free Tomatoes: देश में कहां मिल रहा है मुफ्त में टमाटर! नोट करो जगह, पहुंचो और ले जाओ घर

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, March 8, 2025

Updated On: Saturday, March 8, 2025

Free Tomatoes: देश में कहां मिल रहा है मुफ्त में टमाटर! नोट करो जगह, पहुंचो और ले जाओ घर
Free Tomatoes: देश में कहां मिल रहा है मुफ्त में टमाटर! नोट करो जगह, पहुंचो और ले जाओ घर

Free Tomatoes: अगर आपको भी मुफ्त में टमाटर चाहिए तो इसके लिए आपको खेतों में जाना होगा, जहां से आप जितना चाहें टमाटर ले सकते हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, March 8, 2025

Free Tomatoes: पिछले कुछ समय से टमाटर के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते किसान और आम आदमी दोनों ही परेशान रहते हैं. आलम यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कभी टमाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं, तो कभी किसानों को अपनी फसल कम कीमत में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. फिलहाल कुछ ऐसी ही स्थिति बन गई है.

कहां बढ़ गया टमाटर का उत्पादन?

फिलहाल हालत यह है कि टमाटर की कीमतें इतनी गिर गई हैं कि किसानों को लागत भी नहीं मिल रही है. कई राज्यों के कई किसानों ने तो अपनी फसल को ट्रैक्टर से रौंद डाला है, क्योंकि खुदरा मंडियों में टमाटर 5 से 10 रुपये किलो तक बिक रहा है. यह कभी यह 200 रुपये किलो तक था. टमाटर उत्पादक राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में उत्पादन बढ़ने से बाजार में आपूर्ति बढ़ गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

उत्पादन से गिरीं टमाटर की कीमतें

बताया जा रहा है कि टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिससे कुछ क्षेत्रों में कीमतें 5 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, इसकी मुख्य वजह टमाटर की अधिक आपूर्ति और मांग में कमी है. इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और वे अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

टमाटर की कीमत में आई भारी कमी

वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में टमाटर उगाने वाले किसान परेशान हैं. देश भर में टमाटर की मांग घटी है, जिससे टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. किसानों ने बताया कि टमाटर की थोक कीमत घटकर मात्र एक से दो रुपये प्रति किलो रह गई है. किसानों का कहना है कि उन्हें उपज की लागत भी नहीं मिल रही है. यहां तक कि कुछ किसानों ने खेत में ही टमाटर छोड़ दिए हैं, जिसे गांव वाले बेरोक-टोक ले जा सकते हैं. किसानों का कहना है कि पहले उन्हें हर 50 किलो टमाटर के लिए 200 से 300 रुपये मिलते थे. अब कीमत घटकर 50 से 100 रुपये रह गई है.

कहां उगता है अधिक टमाटर?

गौरतलब है कि जशपुर छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में टमाटर उत्पादन के अग्रणी इलाकों में एक है. गौरतलब है कि टमाटर में विटामिन C, लाइकोपीन, पोटैशियम, बी कॉम्प्लेक्स और कई पोषक तत्व होते हैं, जिनसे कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल रहता है. वजन कम करने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं तो टमाटर खाएं. टमाटर के जूस में लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन और विटामिन E होते हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें