Delhi Weather Update: 7 दिनों तक नहीं चलेगी Heatwave, IMD ने जारी किया 10 दिनों के मौसम का हाल
Delhi Weather Update: 7 दिनों तक नहीं चलेगी Heatwave, IMD ने जारी किया 10 दिनों के मौसम का हाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, April 16, 2025
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
Delhi Weather update: उत्तर भारत की पहाड़ियों पर 16 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी विकसित होगा. इसका असर दिल्ली तक होगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
Delhi Weather update: भीषण गर्मी और लू की आहट से परेशान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के लोगों के लिए राहत की खबर है. फिलहाल गर्मी तेजी से नहीं बढ़ेगी. खासतौर से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में आगामी 7 दिनों तक लू नहीं चलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में जारी लू के अलर्ट को वापस ले लिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार (IMD Latest Weather Report) एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बावजूद इसके इस दौरान लू चलने की संभावना नहीं है. इस अवधि के दौरान यानी 7 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीच-बीच में आंधी तूफान आते रहेंगे, जिससे अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी और राहत मिलती रहेगी. कुल मिलाकर 25 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के संकेत नहीं हैं.
कब सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ लगभग 4-5 दिनों तक सक्रिय रहेगा और 16 से 21 अप्रैल तक पहाड़ी राज्यों (हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड) में मौसम को प्रभावित करेगा. इसका असर मैदानी इलाकों में 16 और 17 अप्रैल की रात को दिखाई देगा. इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी आने का अलर्ट है. दिल्ली में भी आंधी आने की संभावना बन रही है, जिसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. वहीं, इसके चलते IMD ने 16 से 18 अप्रैल तक जारी हुए लू के अलर्ट को वापस ले लिया. दिल्ली में अब अगले सात दिनों तक लू की संभावना नहीं है.
कहां-कहां होगी बारिश
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों जैसे पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, जयपुर और अजमेर में आंधी-तूफान और हल्की बारिश हो सकती है. इसके चलते लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलेगी.
दिल्ली में मौसम का हाल?
- 16 अप्रैल: बुधवार को आसमान साफ रहेगा. शाम के समय आंशिक बादल छा सकते हैं. तेज हवाएं भी चलेंगी, जिनकी गति 10 से 20 किमी प्रति घंटे रह सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है.
- 17 अप्रैल: आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. तेज हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री रह सकता है.
- 18 अप्रैल : दिनभर आंशिक बादल दिखाई दे सकते हैं और तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 40 किमी तक जा सकती है. 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री तक रह सकता है.
19 अप्रैल : आसमान साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. हवाएं 20 से 40 किमी प्रति घंटे - 20 अप्रैल: आसमान साफ रहेगा और 15 से 25 किमी प्रति घंटे तक रह सकती हैं.
- 21 अप्रैल : आसमान साफ रहेगा और हवाएं कमजोर रहेंगी.
- 22-25 अप्रैल : अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री तक रह सकता है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।