ट्रंप ने बांग्लादेश से दिखाए तेवर, तो क्यों चढ़े भारत के कपड़ा शेयर

ट्रंप ने बांग्लादेश से दिखाए तेवर, तो क्यों चढ़े भारत के कपड़ा शेयर

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, July 8, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

ट्रंप के बांग्लादेश पर रुख का भारत के कपड़ा शेयरों पर असर, जानिए क्यों आई तेजी।
ट्रंप के बांग्लादेश पर रुख का भारत के कपड़ा शेयरों पर असर, जानिए क्यों आई तेजी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बांग्लादेश के कपड़ा आयात पर 35 फीसदी का भारी टैक्स लगा दिया है. इसके बाद मंगलवार को भारतीय कपड़ा शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी आ गई.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बांग्लादेश के कपड़ा आयात पर 35 फीसदी का भारी टैक्स लगा दिया है. इसके बाद मंगलवार को भारतीय कपड़ा शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी आ गई.

इन शेयरों में आई तेजी

मंगलवार सुबह सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) के शेयर सुबह 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 707.05 रुपये पर खुले और बाद में करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 788.95 रुपये तक चले गए.

आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के शेयर सुबह मामूली तेजी के साथ 20.34 रुपये पर खुले और बाद में करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 23.19 रुपये तक चले गए.

गोकलदास एक्सपोर्ट (Gokaldas Exports) के शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 951.05 रुपये पर खुले और बाद में 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 974.70 रुपये तक पहुंच गए. इसी तरह वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 506 रुपये पर खुले और बाद में करीब 7 फीसदी की उछाल के साथ 539.50 रुपये तक पहुंच गए.

वेलस्पन लिविंग (Welspun) के शेयर मामूली तेजी के साथ 144.95 रुपये पर खुले और बाद में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 149.25 रुपये तक चले गए.

क्यों चढ़ गए शेयर

ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैक्स लगाने से वहां से अमेरिकी निर्यात महंगा होगा. असल में अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट बाजार में बांग्लादेश की करीब 9 फीसदी और भारत की 6 फीसदी हिस्सेदारी है. सबसे बड़ी करीब 19 फीसदी हिस्सेदारी वियतनाम की है.

हालांकि ट्रंप ने अप्रैल में यह ऐलान किया था कि वे बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैरिफ लगाएंगे, लेकिन उसे थोड़ी राहत दी. लेकिन यह अभी लगने वाले 10 फीसदी के बेस रेट से बहुत ज्यादा है और इसका बांग्लादेश के कपड़ा निर्यात पर बहुत नेगेटिव असर पड़ेगा. इसका भारत के कपड़ा सेक्टर को फायदा हो सकता है. भारतीय कंपनियों का निर्यात बढ़ने की उम्मीद है.

अभी ट्रंप ने भारत पर लगने वाले टैरिफ का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत पर ज्यादा से ज्यादा 26 फीसदी का टैक्स लगाया जा सकता है. हालांकि दोनों देशों के बीच एक अंतरिम समझौते पर भी बातचीत चल रही है जिसका ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है. अगर यह समझौता हुआ तो भारत पर टैरिफ और भी कम हो सकता है.

ट्रंप ने कहा है कि नई टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी यानी अभी भी भारत और बांग्लादेश टैरिफ के मामले में अमेरिकी सरकार से बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप ने हाल में कहा, ‘हम भारत के साथ एक डील करने के करीब हैं. हमने ब्रिटेन, चीन के साथ डील की है.’

ट्रंप ने भारत को छोड़कर बाकी करीब 14 एशियाई देशों के लिए टैरिफ का ऐलान कर दिया है. जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. म्यांमार और लाओस पर 40 फीसदी और थाईलैंड एवं कम्बोडिया पर 36 फीसदी का टैक्स लगाया गया है.

यह भी पढ़ें :- अमेरिकी कोर्ट से टैरिफ मामले पर ट्रंप को बड़ा झटका, शेयर बाजारों ने किया स्वागत

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें