भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान, पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंची टीम
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान, पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंची टीम
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, July 11, 2025
Updated On: Friday, July 11, 2025
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में मिली दो हार से गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की गिरावट से 133वें स्थान पर खिसक गई. यह पिछले नौ साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है. भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फरवरी 1996 में 94 थी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, July 11, 2025
Indian Men’s Football Team: भारतीय पुरुष टीम के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हांगकांग के खिलाफ हार ने टीम की 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम को मुश्किल में डाल दिया है. साथ ही फुटबॉल टीम पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर चली गई है. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंकिंग में ताजा गिरावट जून में दो लगातार हार की वजह से हुई है. गुरुवार को जारी नई फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम छह स्थान नीचे गिरकर 133वें पायदान पर पहुंच गई है.
थाइलैंड और हांगकांग से मिली हार
भारतीय टीम 4 जून को थाईलैंड से एक दोस्ताना मैच में 0-2 से हारी थी. इसके बाद एशियाई कप क्वालीफायर में टीम को कमजोर हांगकांग के खिलाफ भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. थाइलैंड और हांगकांग के खिलाफ मिली हार के बाद कोच मनोलो मार्केज ने टीम से नाता तोड़ लिया था. भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है. टीम ने यह रैंकिंग फरवरी 1996 में हासिल की थी.
भारत के अब 1,113.22 रेटिंग अंक हैं, जो 1,132.03 से कम है, और वह 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है, जबकि अगर जापान को देखें तो वह वैश्विक रैंकिंग में 17वें स्थान पर है.
एएफसी रैंकिंग में भारत 24वें स्थान पर
भारतीय पुरुष टीम के लिए यह कठिन दौर है. हांगकांग से मिली हार के बाद 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी गहरा धक्का पहुंचा है. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के 47 सदस्यों में भारत 24वें स्थान पर है.
हाल में ही मुख्य कोच पद से हटे मनोलो मार्केज के नेतृत्व में टीम अपने पिछले आठ मैचों में केवल एक जीत मालदीव पर हासिल कर पाई. 2025 में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें एक में जीत, दो में हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा है.
पूर्व कप्तान की वापसी नहीं आई काम
लगातार खराब नतीजों के कारण दिग्गज स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री की टीम में वापसी हुई. लेकिन, उनकी वापसी का टीम के प्रदर्शन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ एशियन कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के तहत होगा.
मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना 210 देशों की फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर स्पेन, तीसरे स्थान पर फ्रांस, चौथे स्थान पर इंग्लैंड, पांचवें स्थान पर ब्राजील, छठे स्थान पर पुर्तगाल, सातवें स्थान पर नीदरलैंड, आठवें स्थान पर बेल्जियम, नौवें स्थान पर जर्मनी और दसवें स्थान पर क्रोएशिया है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।