‘Mirai’ box office collection day 5: तेजा सज्जा स्टारर ‘मिराई’ ने ‘ठग लाइफ’ और ‘थंडेल’ को छोड़ा पीछे, बनी नई ब्लॉकबस्टर
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Wednesday, September 17, 2025
Updated On: Wednesday, September 17, 2025
तेजा सज्जा स्टारर मिराई ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया. फिल्म ने ठग लाइफ और थंडेल को पछाड़ते हुए ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम किया.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Wednesday, September 17, 2025
‘Mirai’ box office collection day 5: तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फिल्म मिराई बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज़ के सिर्फ पांच दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है. फिल्म ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है और यह इस साल की बड़ी हिट मानी जा रही है.
तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के बाद से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह फिल्म लगातार बड़ी कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो इसकी पकड़ मजबूत बनी ही हुई है, वहीं विदेशों में भी, खासकर उत्तरी अमेरिका में, इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. यही कारण है कि ‘मिराई’ ने सिर्फ पांच दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म 2025 की बड़ी हिट्स में से एक मानी जा रही है.
‘मिराई’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘मिराई’ की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई लगातार बढ़ रही है. इसके प्रोडक्शन हाउस, पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मंगलवार को बताया कि फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में दुनिया भर में ₹91.45 करोड़ कमा लिए. मंगलवार को ही भारत में फिल्म का कलेक्शन लगभग ₹7 करोड़ रहा, जबकि विदेशों से भी अच्छी कमाई हुई. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹101 करोड़ तक पहुंच गया है. इससे यह 2025 की अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन सकती है. हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स जैसे सैकनिल्क ने पांच दिनों की कमाई लगभग ₹90 करोड़ बताई है.
‘मिराई’ ने थांडेल और ठग लाइफ को छोड़ा पीछे
मंगलवार को ‘मिराई’ ने नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थांडेल’ की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया. ‘थांडेल’, जो चंदू मोंडेती ने बनाई थी, इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी और दुनिया भर में ₹100 करोड़ कमाई की थी. ‘मिराई’ ने कमल हासन और मणिरत्नम की चर्चित फिल्म की कमाई को भी पार कर लिया, जिसने ₹97 करोड़ कमाए थे और उम्मीद से कम चली थी.
‘मिराई’ के बारे में
‘मिराई’ एक फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है. इसमें तेजा सज्जा हीरो हैं और मंचू मनोज विलेन का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में श्रेया सरन, रितिका नायक और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों- दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
यह भी पढ़ें :- Box Office Tuesday: ‘मिराई’ की कमाई में गिरावट, ‘एक चतुर नार’ और ‘लव इन वियतनाम’ संघर्षरत, जानें आज का बॉक्स ऑफिस अपडेट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।