Special Coverage
एक और बैंक में समस्या! क्यों धराशायी हो गए IndusInd Bank के शेयर
एक और बैंक में समस्या! क्यों धराशायी हो गए IndusInd Bank के शेयर
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, March 11, 2025
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
मंगलवार को शेयर बाजार खुलने के तत्काल बाद ही बैंक का शेयर (IndusInd Bank Share) 21 फीसदी टूटकर एनएसई पर (NSE) 708 रुपये और बीएसई (BSE) पर 707.55 रुपये तक चला गया.
Authored By: Suman
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
इंडसइंड बैंक के शेयर (IndusInd Bank Share) मंगलवार को 27 फीसदी तक टूट गए. ऐसी रिपोर्ट आई है कि इसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 1,500 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. इसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है.
मंगलवार को शेयर बाजार खुलने के तत्काल बाद ही बैंक का शेयर 21 फीसदी टूटकर एनएसई पर (NSE) 708 रुपये और बीएसई (BSE) पर 707.55 रुपये तक चला गया. दिन के कारोबार के अंत में बैंक का शेयर BSE पर करीब 27 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 657.25 रुपये पर बंद हुआ.
ब्रोकरेज हाउस नोमूरा ने बैंक के शेयर की रेटिंग ‘रीड्यूस’ कर दी है यानी शेयर बेचकर कम करने का सुझाव दिया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 750 रुपये कर दिया है.
सोमवार को यह रुपये 900.60 पर बंद हुआ था. हाल के वर्षों में कई बैंकों में समस्या आते दिखी है. हाल में महाराष्ट्र के एक सहकारी बैंक में समस्या आई थी. न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर 13 फरवरी को आरबीआई ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. बैन लगाने के बाद आरबीआई ने बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को 12 महीनों के लिए भंग कर दिया था.
क्यों टूटा शेयर
हाल में ऐसी खबर आई थी कि सरकार ने इंडसइंड बैंक के सीईओ को सिर्फ एक साल का विस्तार मंजूर किया है, जबकि बैंक ने तीन साल के लिए विस्तार मांगा था. इसके अलावा बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर ने हाल में इस्तीफा दिया है. तीसरी तिमाही के नतीजे आने से ठीक पहले सीएफओ के इस्तीफे को अच्छा संकेत नहीं माना गया. इससे लोगों को यह अंदाजा हो गया था कि बैंक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.
इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सोमवार को जानकारी दी है कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की आंतरिक समीक्षा से पता चला है कि अकाउंट बैलेंस में इसकी वजह से कुछ खामियां हैं और इसका नेगेटिव असर उसके नेटवर्थ के 2.35 फीसदी तक हो सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे बैंक के मुनाफे पर करीब 1,500 करोड़ रुपये की चोट पड़ सकती है. 31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक का नेटवर्थ करीब 65,102 करोड़ रुपये का था.
बैंक के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने एक एनालिस्ट कॉल में यह साफ भी किया था इस नुकसान की भरपाई रिजर्व से नहीं होगी और इसे बहीखाते में ले जाना होगा यानी मुनाफे में कमी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 24 मार्च, 2025 से 1 साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में सुमंत कठपालिया की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है. हालांकि बैंक के बोर्ड ने सुमंत कठपालिया को 3 साल के लिए एमडी, सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी थी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2023 में ही एक आदेश जारी किया था कि बैंक अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और अन्य एसेट और लायबिलिटी वाले खाते की जांच करें.
IndusInd Bank दिग्गज कारोबारी घराने हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है. इसकी स्थापना साल 1994 में श्रीचंद पी हिंदुजा ने कई प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर की थी.