Special Coverage
Petrol Diesel Price Hike: सीएनजी के बाद जानें LPG सिलेंडर कितना हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल से मिली राहत
Petrol Diesel Price Hike: सीएनजी के बाद जानें LPG सिलेंडर कितना हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल से मिली राहत
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 7, 2025
Updated On: Monday, April 7, 2025
Petrol Diesel Price Hike: केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. इससे आम लोगों को बड़ा झटका लगा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 7, 2025
Petrol Diesel Price Hike: केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Govt hikes excise duty on petrol and diesel) में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. वहीं, इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं होगा. इसे तेल विपणन कंपनियां वहन करेंगीं. आर्थिक जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार ने यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है.
8 अप्रैल से लागू होगी कीमत
यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है. सरकार की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं.
कितना बढ़ा उत्पाद शुल्क ?
सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जो 8 अप्रैल से प्रभावी होगा.
बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपये लीटर और डीजल पर 17.80 रुपये लीटर ड्यूटी लगेगी. यह भी बताया जा रहा है कि बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ समायोजित किए जाने की संभावना है, जो अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के कारण जरूरी थी.
LPG सिलेंडर के भी बढ़े दाम
केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है. बढ़ी हुई कीमत मंगलवार से लागू होगी. उज्जवला योजना के सिलेंडर 500 से बढ़ कर 550 रुपये और सामान्य घरेलू सिलेंडर 803 से 853 रुपये हो गए हैं.
सीएनजी के दामों में पहले ही हो चुका है इजाफा
यहां पर बता दें कि इससे पहले दिल्ली में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों भी बढ़ोतरी की गई है. दोनों शहरों में सीएनजी की कीमतें 84.70 प्रति किलोग्राम है. नोएडा और गाजियाबाद के मुकाबले में दिल्ली में सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम कम है.
यह भी पढ़ें : CNG Price Hike: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, नोट करें दिल्ली-मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में नई कीमत