Share Market : रुपया 86 पार, धड़ाम हुआ बाजार, हफ्ते की खराब शुरुआत

Share Market : रुपया 86 पार, धड़ाम हुआ बाजार, हफ्ते की खराब शुरुआत

Authored By: Suman

Published On: Monday, January 13, 2025

Updated On: Monday, January 13, 2025

Share Market and Rupee down: सोमवार को शेयर बाजार काफी गिरावट के साथ खुले तो रुपया (Rupee) भी अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाते हुए 86 के पार काफी नीचे चला गया। । खराब देसी और विदेशी संकेतों की वजह से बाजार की हालत पस्त है।

Authored By: Suman

Updated On: Monday, January 13, 2025

Share Market Today: भारतीय बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत बहुत खराब रही। सोमवार को शेयर बाजार काफी गिरावट के साथ खुले तो रुपया (Rupee) भी अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाते हुए 86 के पार काफी नीचे चला गया। । खराब देसी और विदेशी संकेतों की वजह से बाजार की हालत पस्त है।

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 729 अंक टूटकर 76,629.90 पर खुला। तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 236 अंकों की भारी गिराटव के साथ 23,195.40 पर खुला। खासकर रियल्टी और पीएसयू शेयरों में भारी गिरावट ने बाजार को काफी नीचे घसीट दिया। दिन में कारोबार के दौरान गिरते हुए सेंसेक्स एक समय करीब 1129 अंक टूटकर 76,249.72 तक चला गया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1048.90 अंकों की गिरावट के साथ 76,330.01 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी
345.55 अंकों की गिरावट के साथ 23,085.95 पर बंद हुआ।

इसी तरह कारोबार के दौरान दोपहर में रुपया दो साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर 86.59 तक चला गया था। कारोबार के अंत में यह 61 पैसे टूटकर 86.58 पर बंद हुआ।

सुबह कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे थे। निफ्टी पर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडानी पोट्र्र्स, एचडीएफसी बैंक आदि शामिल थे। हालांकि इस हाहाकार के बीच भी इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टीसीएस जैसे शेयरों में तेजी आई।

सोमवार को रुपये की शुरुआत भी काफी खराब रही। सुबह रुपया 27 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 86.31 तक चला गया। सुबह रुपये की शुरुआत 86.12 पर हुई थी, लेकिन जल्द ही यह 86.31 पर पहुंच गया। वैसे रुपया शुक्रवार को ही 86 पार हो गया था और 86.04 पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से रुपये में लगातार गिरावट आ रही है। कच्चे तेल में मजबूती, एफपीआई की लगातार धन निकासी भी रुपये पर भारी पड़ रही है।

भारतीय बाजार में रुपये ने भी सेंटिमेंट बिगाड़ रखा है तो वैश्विक बाजार से भी कई खराब संकेत मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते अमेरिका में आए जॉब क्रिएशन के आंकड़े अच्छे रहे जिससे ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद धूमिल दिख रही है। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार लाल निशान में आ गए। कच्चे तेल का भी 81 डॉलर प्रति बैरल तक चले जाना भारतीय बाजार के लिए खराब संकेत है।

हालांकि बाजार में यह भारी गिरावट भी Standard Glass Lining Technology की शानदार लिस्टिंग को नहीं रोक पाई। इस साल का यह पहला मेनबोर्ड आईपीओ एनएसई पर 23 फीसदी के गेन के साथ 172 रुपये पर और बीएसई पर 176 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये ही था।

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद चाहिए आराम, तो चुनें सही पेंशन प्लान

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें