डूबते ​बाजार को Citi Group का सहारा, इस ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट ने किया हैरान

डूबते ​बाजार को Citi Group का सहारा, इस ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट ने किया हैरान

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, February 25, 2025

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

Share market me aaj bhari girawat, budget ke baad kyon toota bazaar
Share market me aaj bhari girawat, budget ke baad kyon toota bazaar

भारत सहित दुनिया भर के बाजारों की हालत खराब है, ऐसे में सिटी ग्रुप (Citi Group) ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट दी है. पिछले साल 27 सितंबर के पीक लेवल से देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का ​सेंसेक्स (BSE Sensex) अब तक करीब 13 फीसदी टूट चुका है.

Authored By: Suman

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

Share Market: जब भारत सहित दुनिया भर के बाजारों की हालत खराब है, ऐसे में सिटी ग्रुप (Share Market Citi Group) ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट दी है. सिटी ग्रुप ने यह भी बताया है कि इस साल के अंत तक भारतीय शेयर बाजार कहां तक पहुंच सकता है.

सिटी ग्रुप की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में जरूर दिखे हैं, लेकिन सच तो यह है कि अगर पिछले साल 27 सितंबर के पीक लेवल से देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का ​सेंसेक्स (BSE Sensex) अब तक करीब 13 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 14 फीसदी टूट चुका है. यही नहीं 4 फरवरी के स्तर से भी अब तक सेंसेक्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों की हालत खराब है, लोग एसआईपी (SIP)  बंद कर रहे हैं. सिर्फ 26 फीसदी इक्विटी म्यूचुअल फंड ही जनवरी में अपने बेंचमार्क को बीट कर पाए हैं. दिसंबर में करीब 61 फीसदी इक्विटी फंड ने अपने बेंचमार्क को बीट किया था.

अमेरिका में ट्रंप सरकार (Trump Government) के दुनिया के कई देशों पर भारी शुल्क लगाने, रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच लगातार जंग के हालात बने रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के भारत से पैसा निकालकर चीन के बाजारों में लगाने जैसे कई वजहों से भारतीय शेयर बाजार की हालत खराब है. इससे निवेशक डरे हुए हैं और उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है. ऐसे में सिटी ग्रुप की यह रिपोर्ट डूबते बाजार को तिनके जैसा सहारा साबित हुई है.

पांच दिन की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी है. सुबह सेंसेक्स थोड़े नुकसान के साथ ही खुला था लेकिन पौने दस बजे के आसपास तक 331 अंकों की उछाल के साथ 74785 तक चला गया. इसी तरह निफ्टी 109 अंकों की उछाल के साथ 22,625 तक चला गया.

क्या कहा सिटी ग्रुप ने

सिटीग्रुप ने भारतीय शेयरों के लिए रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है, यानी उसने भारतीय शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. अपने नवीनतम इक्विटी स्ट्रेटेजी रिपोर्ट में सिटी ग्रुप ने कहा है कि स्ट्रेटेजिस्ट भारतीय शेयरों में सार्थक बढ़त की गुंजाइश देख रहे हैं. सिटी ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स दिसंबर 2025 तक बढ़कर 26,000 के लेवल तक पहुंच सकता है. यानी अगर अभी से तुलना करें तो निफ्टी में करीब 11 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान है. सिटीग्रुप के अनुसार फाइनेंशियल और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में दांव लगाना चाहिए, जबकि कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और यूटिलिटीज शेयरों से बचने की जरूरत है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें