Entertainment News
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार लौटे कार रेसिंग में, नया साल 2025 फिल्मों की जगह रेसिंग को होगा समर्पित
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार लौटे कार रेसिंग में, नया साल 2025 फिल्मों की जगह रेसिंग को होगा समर्पित
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Sunday, January 12, 2025
Updated On: Sunday, January 12, 2025
फिल्मी सितारों को भी स्पोर्ट्स का जुनून होता है। जुनून ऐसा कि उसके लिए वे नई फिल्म तक साइन नहीं करते। जी हां, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) ऐसे ही एक अभिनेता हैं, जिन्हें मोटर रेसिंग का इतना ज्यादा शौक है कि इस साल वे फिल्में साइन करने की बजाय अपना पूरा ध्यान रेसिंग पर देने वाले हैं। उनकी खुद की रेसिंग टीम ‘अजीत कुमार रेसिंग’ (Ajith Kumar Racing) भी है।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Sunday, January 12, 2025
Highlights :
- अजीत कुमार की है अपनी मोटर रेसिंग टीम
- 18 साल की उम्र में शुरू किया रेसिंग करना
- 15 साल के बाद 53 वर्ष की आयु में दोबारा लौटे रेसिंग में
- साल 2025 में फिल्मों की जगह रेसिंग पर देंगे ध्यान
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले अजीत कुमार को रेसिंग (Ajith Kumar Car Racing) का बहुत शौक है। उनकी अपनी टीम है जो 24H दुबई 2025 रेसिंग इवेंट में हिस्सा ले रही है। कुछ दिनों पहले एक प्रैक्टिस रन के दौरान अजीत की कार भयंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें उनके घायल होने की खबर से फैंस थोड़े चिंतित हो गए थे। हालांकि, वे बिल्कुल ठीक हैं। एंड्योरेंस रेस के इवेंट के दौरान अजीत ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि नए साल में वे फिल्मों की जगह रेसिंग को प्राथमिकता देंगे। रेसिंग के साथ अपनी टीम को तैयार करने पर ध्यान देंगे। उम्मीद है कि वे European 24H Series Championship में भी हिस्सा ले सकते हैं। वैसे, इनकी दो फिल्में ‘Vidaa Muyarchi’ और ‘Good Bad Ugly’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।
रेसिंग सीजन में नहीं साइन करेंगे फिल्में
अजीत के ऊपर निर्माताओं का अच्छा-खासा पैसा लगा है। अगर समय पर फिल्में पूरी नहीं होती हैं, तो उन्हें नुकसान हो सकता है। अजीत कुमार को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि वे न सिर्फ एक रेसर, बल्कि एक टीम ओनर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए कुछ समय एक्टिंग से दूर भी रहना पड़े, तो उन्हें मंजूर है। उन्होंने साफ किया है कि रेसिंग सीजन के दौरान वे कोई भी फिल्म साइन नहीं करेंगे। इसके बदले वे अक्टूबर से मार्च के बीच ही फिल्में किया करेंगे।
18 साल की उम्र से कर रहे रेसिंग
बीते वर्षों में अजीत कुमार ने BMW Asian Championship, British Formula 3 एवं European Formula 4 जैसे रेसिंग इवेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन फिल्मों के साथ कमिटमेंट के कारण वे चाहकर भी दूसरी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो सके। रेसिंग की शुरुआत के बारे में अजीत ने बताया कि वे 18 साल की उम्र से रेसिंग कर रहे हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उनके पास वक्त ही नहीं रहा कि इस पर ज्यादा फोकस कर सकें। 32 साल की उम्र में दोबारा से रेसिंग पर ध्यान देने का निर्णय लिया।
कार रेसर के साथ पायलट भी हैं अजीत
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ‘थाला’ के नाम से मशहूर अजीत को रील एवं रियल लाइफ दोनों में खतरनाक स्टंट करना, स्पीड एवं थ्रिल पसंद है। यही वजह है कि उनकी गाड़ियों के बेड़े में पोर्श GT3, फेरारी 458 इटालिया (Ferrari 458 Italia) , वॉल्वो एक्ससी 90 (Volvo XC 90) , मर्सिडीज बेन्ज 350 जीएलएस (Mercedes Benz 350 GLS) , सेडान बीएमडब्ल्यू 740 एलआई (BMW 740 Li) , लैंड रोवर ( Land Rover Discovery) जैसी लग्जरी एवं महंगी कारें शामिल हैं। उनके पास कावासाकी और अप्रिलिया कंपनी की सुपरबाइक्स भी हैं। कमाल की बात ये है कि कार रेसर होने के साथ-साथ अजीत कुमार एक पायलट भी हैं।