BJP Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, यहां देखिये सभी 29 उम्मीदवारों के नाम

BJP Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, यहां देखिये सभी 29 उम्मीदवारों के नाम

BJP Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, यहां देखिये सभी 29 उम्मीदवारों के नाम
BJP Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, यहां देखिये सभी 29 उम्मीदवारों के नाम

BJP Candidate List : भारतीय जनता पार्टी ने सभी समीकरणों को साधने के साथ जीत की उम्मीद को देखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है.

Bhartiya Janta Party Release Candidate List : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार देर शाम 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दो दशक से भी अधिक समय से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी को बेदखल करने की तैयारी में जुटी BJP ने इस लिस्ट में कपिल मिश्रा और हरीश खुराना का भी नाम शामिल किया है. कपिल मिश्रा को जहां करावल नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है तो हरीश खुराना को मोतीनगर से टिकट दिया गया है. इस सीट से उनके पिता और दिल्ली के भूतपूर्व सीएम मदन लाल खुराना भी विधायक रह चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह विधासभा सीट साल 1993 से 2013 तक भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में रही थी.

अभय वर्मा के जरिये पूर्वांचलियों को साधने की कोशिश

BJP की इस लिस्ट में प्रियंका गौतम का भी नाम शामिल है, जिन्हें कोंडली से टिकट दिया गया है. प्रियंका गौतम वह नेता हैं जो हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. इसी कड़ी में त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया गया है, वहीं सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देंगे. इसके अलावा लक्ष्मीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अभय वर्मा को टिकट दिया है. अभय वर्मा पर दांव लगातार भाजपा ने पूर्वांचल और बिहार के वोटरों को साधने की कोशिश की है. बता दें कि अभय वर्मा पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार हैं.

ये हैं उम्मीदवार

क्षेत्र (Region) प्रतिनिधि (Representative)
नरेला राज करन खत्री
तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री
मुंडका गजेंद्र दराल
किराड़ी बजरंग शुक्ला
द्वारका प्रद्युमन राजपूत
मटियाला संदीप सहरावत
नजफगढ़ नीलम पहलवान
पालम कुलदीप सोलंकी
राजिंदनगर उमंग बजाज
कस्तूरबा नगर नीरज बसोया
तुगलकाबाद रोहतास बिधूड़ी
ओखला मनीष चौधरी
कोंडली (एससी) प्रियंका गौतम
लक्ष्मीनगर अभय वर्मा
सीलमपुर अनिल गौड़
करावल नगर कपिल मिश्रा
सुल्तानपुर माजरा (एससी) करम सिंह कर्मा
शकूर बस्ती करनैल सिंह
त्रिनगर तिलक राम गुप्ता
सदर बाजार मनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौक सतीश जैन
मटियामहल दीप्ति इंदौरा
बल्लीमारान कमल बागड़ी
मोतीनगर हरीश खुराना
मादीपुर (एससी) उर्मिला कैलाश गंगवाल
हरि नगर श्याम शर्मा
तिलकनगर श्वेता सैनी
विकासपुरी पंकज कुमार सिंह
उत्तम नगर पवन शर्मा

5 फरवरी को होगी वोटिंग

यहां पर बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में आगामी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस भी मजबूती से मैदान में उतर रही है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी पूरे दमखम के साथ आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करने के लिए कमर कस चुकी है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें