Entertainment News
24 जनवरी को फिर देशभक्ति का जज्बा जगाने आ रहे Akshay Kumar, स्काई फोर्स के साथ करेंगे बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी !
24 जनवरी को फिर देशभक्ति का जज्बा जगाने आ रहे Akshay Kumar, स्काई फोर्स के साथ करेंगे बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी !
Authored By: Preeti Pal
Published On: Tuesday, January 14, 2025
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Akshay Kumar's Sky Force: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी वक्त से एक बड़ी हिट के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) से काफी उम्मीदें हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Akshay Kumar Sky Force: अपने करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही स्काई फोर्स (Sky Force) लेकर आ रहे हैं. वैसे भी काफी वक्त से अक्षय देशभक्ति फिल्में कर रहे हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर वो फैन्स के लिए एक और देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. ‘स्काई फोर्स’ एक वॉर फिल्म है जिसे अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है.
फिर दिखाएंगे देशभक्ति का जज्बा
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निम्रत कौर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. पहले ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 24 जनवरी, 2025 कर दी गई. वैसे भी मेकर्स और खुद अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते. वैसे भी अक्षय कुमार पिछले साल कई फ्लॉप फिल्में ही दे चुके हैं. ऐसे में ‘स्काई फोर्स’ उनकी डूबती नैया को पार लगाने का काम कर सकती है.
इन फिल्मों में भी दिखा कमाल
अक्षय कुमार की देशभक्ति फिल्मों को कई बार दर्शकों ने पसंद किया है. ‘स्काई फोर्स’ से पहले खिलाड़ी कुमार ‘मिशन मंगल’, ‘गोल्ड’, ‘बेबी’, ‘रुस्तम’, ‘केसरी’ और ‘होलीडे’ जैसी देशभक्ति फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. ऐसे में अब लोगों का ‘स्काई फोर्स’ के लिए इंतजार करना लाजमी है.
पिछले साल दे चुके हैं 3 फ्लॉप
काफी वक्त से अक्षय कुमार के सितारे गरदिश में चल रहे हैं. सालों से उन्हें एक बड़ी हिट की तलाश है. साल 2024 में भी अक्षय कुमार की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं लेकिन किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखाया. बीते साल अक्षय की ‘खेल खेल में’, ‘सरफिरा’ और ‘बड़े मिया छोटे मियां’ रिलीज हुईं. हालांकि, ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप रहीं. अक्षय कुमार ने साल 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में एक कैमियो किया था जो लोगों को खूब पसंद आया. ‘सिंघम अगेन’ में भी खिलाड़ी का छोटा सा ही रोल था. ऐसे में देखा जाए तो अक्षय कुमार की कोई भी सोलो रिलीज पिछले साल हिट नहीं हुई.
4 साल में एक दर्जन फ्लॉप
सिर्फ 2024 में ही अक्षय कुमार 3 बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. वहीं, हिसाब लगाया जाए तो पिछले 4 सालों में वो लगभग 1 दर्जन फ्लॉप दे चुके हैं. इन फिल्मों में ‘बैल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’, ‘राम सेतु’, ‘बच्चन पांडे’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में चमकने को तैयार नई पीढ़ी, रवीना, अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान के बच्चों ने कसी कमर