Pushpa 2 OTT Release Date: घर बैठे देखें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की Pushpa 2, OTT पर स्ट्रीम डेट का एलान

Pushpa 2 OTT Release Date: घर बैठे देखें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की Pushpa 2, OTT पर स्ट्रीम डेट का एलान

Authored By: Preeti Pal

Published On: Wednesday, January 29, 2025

Updated On: Wednesday, January 29, 2025

Pushpa 2 OTT release date, Allu Arjun, Rashmika Mandanna movie streaming.
Pushpa 2 OTT release date, Allu Arjun, Rashmika Mandanna movie streaming.

Pushpa 2 OTT Release Date: थिएटर्स में कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बनाने वाले ‘पुष्पा 2’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस ब्लॉकबस्टर का रीलोडेड वर्जन ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. इसके लिए मेकर्स ने डेट का भी एलान कर दिया है

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Wednesday, January 29, 2025

Pushpa 2 OTT Release Date Announce : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) अगर आपने सिनेमा हाल में जाकर नहीं देखी है तो कोई बात नहीं है. वर्ल्ड वाइड धमाल मचाने वाली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सिल्वर स्क्रीन पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली पुष्पा पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज (Pushpa 2 OTT Release) की घोषणा कर दी गई है. मेकर्स की तरफ से इसकी डेट का एलान कर दिया है. फिल्म मेकर्स से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रीलोडेड पुष्पा- द रूल को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा. दरअसल, ट्विस्ट यह है कि हिंदी भाषा में इसे OTT पर देखने के लिए दर्शकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि हिंदी प्रेमी इस फिल्म का OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

कहां और कब देख सकेंगे फिल्म को

मैयत्री फिल्म्स की ओर से पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज की घोषणा के तहत फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. यहां पर बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को 5 दिसबंर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था. इस दौरान सोनू सूद की फतेह और रामचरण तेजा भी रिलीज हुई, लेकिन इसके कलेक्शन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. इस फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि रिलीज के डेढ़ महीने बाद फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है.

ओटीटी पर कब देख सकेंगे हिंदी के दर्शक

जानकारों की मानें तो कुछ समय बाद Pushpa 2 ओटीटी पर हिंदी भाषा के दर्शकों के लिए भी रिलीज की जाएगी. जाहिर है कि हिंदी भाषा के फैन्स को फिल्म देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज को होल्ड कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, Pushpa 2 का हिंदी वर्जन में फरवरी, 2025 के मिड में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही स्ट्रीम किया जाएगा. इसे नेटफ्लिक्स स्ट्रैटजी माना जा रहा है. बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि पुष्पा द राइजिंग फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) वीडियो के पास थे. हिंदी में छोड़कर अन्य सभी भाषाओं में मेकर्स ने पुष्पा- द राइज को प्राइम वीडियो पर पहले स्ट्रीम किया था. इसके बाद हिंदी में रिलीज हुई. अब यही स्ट्रैटजी नेटफ्लिक्स (Netflix) भी कर रहा है.

यह भी पढ़े : Farah Khan and her Culinary Skills : कुकिंग और कुकिंग शोज के साथ पुराना है फराह खान का रिश्ता, अब बनीं ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ की मेजबान

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें