Entertainment News
Deva Film पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची! पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर के किसिंग सीन को भी किया छोटा
Deva Film पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची! पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर के किसिंग सीन को भी किया छोटा
Authored By: Nikita Singh
Published On: Tuesday, January 28, 2025
Last Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Deva Film: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘देवा’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) ने कई कट लगाने के बाद U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
Authored By: Nikita Singh
Last Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Deva Film : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Bollywood Actor Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ सिनेमा के पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 31 जनवरी को ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ की तरह ‘देवा’ में भी शाहिद कपूर का लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर देखकर क्रिटिक्स का भी मानना है कि ये फिल्म न केवल दमदार ओपनिंग करेगी, बल्कि वर्ल्ड वाइड भी धूम मचाएगी. मेकर्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि, इससे पहले शाहिद कपूर और मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.
U/A सर्टिफिकेट मिला फिल्म को
फिल्म ‘देवा’ के एक सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. इसके बाद ‘देवा’ को अब सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब है कि सभी उम्र के लोग इसे देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. इसके बाद इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘देवा’ फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच एक लंबा किसिंग सीन शूट किया था, जिसे ट्रिम करने के लिए कहा गया है. बोर्ड ने इसे 6 सेकेंड तक सीमित करने का सुझाव दिया है. इसके बाद ‘देवा’ को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकेगा.
और कहां पर चलेगी कैंची
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘देवा’ फिल्म में कई कट लगाने के बाद U/A सर्टिफिकेट दिया है. पहला कट लगेगा उस सीन पर जिसमें में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का एक लिपलॉक है. सेंसर बोर्ड ने इसे 6 सेकेंड कम कर दिया है. फिल्म में कई जगहों पर अभद्र भाषा का यूज किया गया है. सेंसर बोर्ड ने उसे भी हटाने के आदेश दिए हैं. ‘देवा’ फिल्म के कई सीन्स में अश्लील इशारे भी किए गए हैं. इन्हें भी सेंसर बोर्ड ने हटाने की बात कही है.
पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं शाहिद
फिल्म ‘देवा’ की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जबकि फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं. वो एक पत्रकार की भूमिका है. इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने ठीकठाक बिजनेस किया है. इसमें उनके अपोजिट कृति सेनन थीं. बता दें कि शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह अलग-अलग रोल निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Controversy and Films : फिल्मों और विवाद का पुराना है नाता, हटाया गया ‘छावा’ फिल्म का विवादित लेज़ीम डांस सीन