John Abraham has high hopes on ‘The Diplomat’ : सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में एक राजनयिक के किरदार में होंगे जॉन अब्राहम

John Abraham has high hopes on ‘The Diplomat’ : सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में एक राजनयिक के किरदार में होंगे जॉन अब्राहम

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Friday, March 7, 2025

Updated On: Friday, March 7, 2025

जॉन अब्राहम ‘The Diplomat’ में राजनयिक के रूप में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में
जॉन अब्राहम ‘The Diplomat’ में राजनयिक के रूप में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में

John Abraham has high hopes on ‘The Diplomat’ : अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर तैयार हैं. शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है. कई बार तारीखें बदली जाने के बाद अब ये रिलीज को तैयार है. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'घर' रिलीज किया गया है, जो हर किसी को भावुक कर रहा है. इस गाने को वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने अपनी आवाज दी है, जबकि गीत लिखा है कौसर मुनीर ने.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Friday, March 7, 2025

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटना पर आधारित है. यह एक भारतीय राजनयिक द्वारा पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की उज्मा अहमद को वापस लाने के प्रयासों की कहानी है. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जितेंद्र पाल सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जेपी सिंह की उज्मा के रेस्क्यू में अहम भूमिका थी. दिल्ली निवासी उज्मा इंटरनेट के जरिये पाकिस्तान के ताहिर से मिली थी, जो मलेशिया में टैक्सी ड्राइवर था. उसने उज्मा को नौकरी का ऑफर दिया था. इसके बाद वह मलेशिया पहुंचती है और कुछ समय बाद अपने एक रिश्तेदार से मिलने पाकिस्तान जाती है. वहां फिर से उसकी मुलाकात ताहिर से होती है. इसके बाद कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं. बकौल जॉन उन्हें पहली बार ही फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी. फिल्म का नाम भी.

फिल्म के लिए जॉन ने की है कड़ी मेहनत

जॉन के अनुसार, वे जियो पॉलिटिकल मसलों में रुचि रखते हैं. इसलिए इस फिल्म के लिए फौरन हामी भर दी. वैसे बताते हैं कि उन्होंने शूटिंग से पहले काफी होमवर्क किया है. टीम के लोगों के साथ खूब अध्ययन किया है. एक डिप्लोमैट की बॉडी लैंग्वेज पर काम किया है. अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए सौरव सचदेव के साथ तीन हफ्ते की वर्कशॉप की है. जॉन का कहना है कि फिल्म में उनका जेपी सिंह की तरह दिखना जरूरी थी. लिहाजा, लुक पर भी काफी ध्यान दिया गया है.

‘उज्मा’ का किरदार निभा रही हैं सादिया

जॉन अब्राहम अभिनेता के साथ-साथ एक निर्माता भी हैं. इस फिल्म के भी वे सह-निर्माता हैं. उनकी जेए एंटरटेनमेंट का साथ दिया है भूषण कुमार की टी सीरीज, विपुल शाह, अश्विन वर्दे, वाकू फिल्म्स के राजेश बहल, फॉर्चून पिक्चर्स के समीर दीक्षित व जतीश वर्मा एवं सीता फिल्म्स के राकेश डांग ने. फिल्म में उज्मा का किरदार निभा रहीं सादिया खतीब इससे पहले फिल्म ‘शिकारा’ एवं ‘रक्षाबंधन’ में नजर आईं थीं. फिल्म में रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में होंगे. फिल्म की पटकथा विक्रम भट्ट ने लिखी है. पहले यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसे 14 मार्च को होली के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा.

एक्शन हीरो के रूप में पाई है प्रसिद्धि

जॉन की पहचान प्रमुख रूप से एक एक्शन हीरो की रही है. करीब दो दशक के अपने फिल्मी करियर में जॉन ने ‘धूम’, ‘रेस 2’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘ढिशूम’, ‘पठान’ जैसी एक्शन मूवीज के साथ ‘गर्म मसाला’, ‘दोस्ताना’, ‘हाउसफुल 2’ सरीखी कॉमेडी फिल्में भी की हैं. दर्शकों ने उन्हें ‘मद्रास कैफे’, ‘बाटला हाउस’, ‘परमाणु’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘वेदा’, ‘वॉटर’ में भी खूब पसंद किया है. अब वे ‘द डिप्लोमैट’ में एक राजनयिक के किरदार में सबके सामने होंगे. उन्हें उम्मीद है कि फिल्म से दर्शक कनेक्ट करेंगे. क्योंकि इसमें उन्हें एक अलग तरह की जंग देखने को मिलेगी.

(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें