Entertainment News
अब जमाना देखेगा सबसे बड़ा फिल्मी शो, Shahrukh Khan के साथ उनके बेटे का भी चलेगा सिक्का!
अब जमाना देखेगा सबसे बड़ा फिल्मी शो, Shahrukh Khan के साथ उनके बेटे का भी चलेगा सिक्का!
Authored By: Preeti Pal
Published On: Tuesday, February 4, 2025
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
Aryan Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनके पहले शो की झलक भी फैन्स देख चुके हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
Aryan Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सालों से फैन्स के दिलों पर राज कर ही रहे हैं. अब उनके बेटे की बारी है. किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Bollywood Bedut) अपना बॉलीवुड डेब्यू के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. The BA***DS Of Bollywood के साथ आर्यन खान बतौर डायरेक्ट बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix India) ने इस शो को लेकर एलान किया. खास बात ये है कि आर्यन खान के पहले शो में उनके पापा और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी नजर आएंगे.
अनाउंस हुआ आर्यन का शो
इससे पहले आर्यन खान के शो का नाम स्टारडम बताया जा रहा था. हालांकि, अब फाइनली उनके पहले शो की अनाउंसमेंट के साथ इसके नाम का भी खुलासा कर दिया गया है जो The BA***DS Of Bollywood है. इस शो को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है यानी शो की प्रोड्यूसर हैं आर्यन की मम्मी गौरी खान (Gauri Khan). नेटफ्लिक्स ने हाल ही में शो का पहला टीजर जारी किया है जिसमें शाहरुख खान एक्टिंग कर रहे हैं और आर्यन खान डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठकर उनसे टेक पर टेक करवा रहे हैं.
सबसे एंटरटेनिंग शो
टीजर में शाहरुख खान डायलॉग बोलते हैं कि पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि आर्यन खान किसी वेब सीरीज या फिर फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि, नेटफ्लिक्स के टीजर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि आर्यन का पहला प्रोजेक्ट एक चैट शो हो सकता है. वहीं, टीजर में शाहरुख खान ने ये भी दावा किया है कि The BA***DS Of Bollywood अभी तक का सबसे बड़ा, सबसे फनी, सबसे फिल्मी और सबसे एंटरटेनिंग शो होगा.
कई स्टार्स आएंगे नजर
बताया जा रहा है कि आर्यन खान के शो The BA***DS Of Bollywood में शाहरुख खान के अलावा कई बड़े बॉलीवुड स्टार नजर आएंगे. इनमें सलमान खान, करण जौहर, काजोल, रणबीर कपूर और बॉबी देओल का नाम भी शामिल है. हालांकि, शो की रिलीज डेट अब तक मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है, लेकिन जल्द ही नेटफ्लिक्स की तरह से शो की बाकी डिटेल भी शेयर की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Deva को नहीं मिला ‘मेवा’ ! Sky Force को 100 करोड़ की सौगात, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ शाहिद कपूर की फिल्म का हाल