Kapil Sharma Birthday: सड़क पर क्यों हुई पिटाई? गर्लफ्रेंड को बीवी बनाने में लगे कितने साल, पढ़ें कपिल शर्मा के 20 रोचक किस्से

Kapil Sharma Birthday: सड़क पर क्यों हुई पिटाई? गर्लफ्रेंड को बीवी बनाने में लगे कितने साल, पढ़ें कपिल शर्मा के 20 रोचक किस्से

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 1, 2025

Updated On: Tuesday, April 1, 2025

Kapil Sharma Birthday: सड़क पर क्यों हुई पिटाई? गर्लफ्रेंड को बीवी बनाने में लगे कितने साल, पढ़ें कपिल शर्मा के 20 रोचक किस्से

Kapil Sharma Birthday: कपिल शर्मा फरवरी 2013 में फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच में चुने गए थे और वह उस सूची में 96 वें स्थान पर थे.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 1, 2025

Kapil Sharma Birthday : मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Famous comedian and actor Kapil Sharma) को देश ही नहीं दुनिया भर में जाना जाता हैं. वह ना केवल अच्छे कॉमेडियन है बल्कि एक्टर भी हैं. यह अलग बात है कि अब तक आई उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर वह प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी एक्टर उम्मीद करते हैं. बावजूद इसके बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं’ का पार्ट-2 आ सकता है. एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को हुआ. उनकी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी वहीं से पूरी हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के श्रीराम आश्रम सीनियर स्कूल से की. इस स्टोरी में हम बता रहे हैं कि कपिल शर्मा के बारे में 20 अनुसने किस्से और जानकारियां.

  1. फरवरी 2013 में कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच में चुने गए थे और वह उस सूची में 96 वें स्थान पर थे. फोर्ब्स इंडिया में चुना जाना गौरव की बात है.
  2. कपिल शर्मा के शो को लेकर कहा जाता है कि लोग इसको ना केवल एंज्वॉय करते हैं बल्कि एक मेडिसन की तरह मानते हैं.
  3. कई बीमार लोगों ने भी बताया कि तकलीफ के दौर में कपिल के शो ने उन्हें किस तरह से राहत पहुंचाई. एक कैंसर की महिला मरीज ने शो में कहा था कि कपिल शर्मा के शो से उन्हें बड़ी राहत मिली और उन्होंने कैंसर से लड़ाई में आंतरिक शक्ति हासिल की.
  4. कपिल शर्मा के मुताबिक, वह 15 साल के थे जब उन्हें मोहल्ले के सामने अच्छी-खासी मार पड़ी थी.
  5. कॉमेडी शो के लिए कपिल शर्मा के एक एपिसोड की फीस करोड़ों में बताई जाती है.
  6. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
  7. यह भी हैरत की बात है कि कपिल शर्मा को अमृतसर में ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्‍ट कर दिया गया था. फिर दिल्‍ली में ऑडिशन देने का मौका दिया गया. यहां पर वह सेलेक्ट हुए.
  8. पिता पंजाब पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल थे, वर्ष 2004 में कैंसर से उनकी मौत हो गई.
  9. शो के मोस्ट टैलेंटेड और लवेबल स्टार सुनील ग्रोवर के एक एपिसोड की फीस लाखों में बताई जाती है. दावा तो यहां तक किया जाता है कि सुनील हर सिंगल एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं.
  10. ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ शो जीता और इनाम में मिली 10 लाख की राशि से धूमधाम से बहन की शादी की.
  11. कपिल शर्मा के पसंदीदा हीरो धर्मेंद्र तो हीरोइन सुष्मिता सेन हैं.
  12. वर्ष 2018 में कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की. शादी के एक साल बाद दोनों एक बेटी के मां-बाप बने जिसका नाम इन्होंने अनायरा शर्मा रखा. कपिल फिलहाल 2 बच्चों के पिता हैं.
  13. टीवी शो से पहले कपिल शर्मा थिएटर भी कर चुके हैं. वह कॉलेज में भी थिएटर चल चुके हैं.
  14. 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर जन्में कपिल शर्मा ने अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है.
  15. अपने करियर की शुरुआत एमएच 1 के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसादे रओ’ से की . वर्ष 2007 में रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ जीता था.
  16. करियर के दौरान ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे शो होस्ट किए.
  17. वर्ष 2015 में आई फ़िल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
  18. वर्ष 2017 में आई फ़िल्म ‘फ़िरंगी’ में निर्माता के तौर पर काम किया था. हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही.
  19. वर्ष 2023 में आई फ़िल्म ‘ज़्विगाटो’ में काम किया.कपिल शर्मा को अब तक पांच भारतीय टेलीविज़न अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं.
  20. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ें: sikander movie review: कैसी है सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’, क्या कहते हैं फैन्स और कितनी की कमाई; यहां जानें सब

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण