Ranveer Allahabadia ने किस उम्र में शुरू किया था यूट्यूब चैनल? जानिये क्या है पाकिस्तान से रिश्ता?

Ranveer Allahabadia ने किस उम्र में शुरू किया था यूट्यूब चैनल? जानिये क्या है पाकिस्तान से रिश्ता?

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, February 12, 2025

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

Ranveer Allahabadia ne kis umr me shuru kiya YouTube channel? Pakistan se rishta kya hai?

Ranveer Allahbadia : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट की देशभऱ में आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया के बाद संसद तक में यह विवाद गर्मा गया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

Ranveer Allahbadia : जिस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber Ranveer Allahbadia) को चंद दिनों तक बहुत कम लोग जानते थे वह अब करोड़ों लोगों के बीच पहुंच गया है. उसकी चर्चा सोशल मीडिया के साथ-साथ संसद तक हो चुकी है. पिछले दिनों कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने आपा खो दिया. एक सवाल के जवाब में रणवीबर ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने यूट्यूबर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया की जमकर आलोचना हो रही है. यूट्यूब ने भी विवादित एपिसोड को हटा दिया, लेकिन मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है. रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

माफी मांगी फिर भी कई शहरों में FIR दर्ज

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का आपत्तिजनक कमेंट वायलर होने के बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लोग खरी-खोटी सुनाने लगे. आलोचनाओं की शुरुआत होते ही उन्होंने लोगों ने वीडिया जारी कर माफी मांग ली. बावजूद इसके उनपर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

संसद तक पहुंचा मामला

BeerBiceps’ के नाम से भी जाने जाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह संसद तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति (Standing Committee on Information Technology) अब इस मामले की जांच कर सकती है.

क्या है इलाहाबादिया का पड़ोसी मुल्क से कनेक्शन?

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber ranveer allahabadia) को लेकर लोगों को शक होता है कि उनका संबंध उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) से होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. खुद रणवीर का कहना है कि उनके पिता ने बताया था कि हमारे एक रिश्तेदार हरिवंश राय श्रीवास्तव बच्चन की तरह कवि थे. इस तरह से फैमिली का नाम इलाहाबादिया पड़ा. असल में परिवार का ‘अरोड़ा’ सरनेम से ताल्लुक रखता है. रणवीर का कहना है कि परिवार में कोई अरोड़ा सरनेम नहीं लगाता है. रणवीर ने एक बातचीत में बताया था कि उनकी उनकी नानी सिख थीं. उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान से आया. उस समय खासतौर से शिक्षा से जुड़ी फैमिलीज को टाइटल मिलता था. मेरे परदादाओं में से एक शायद किसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे. उन्हें टाइटल ‘इलम वादी’ दी गई थी. भारत में यही टाइटल इलाहाबादिया हो गया.

जानिये रणवीर के बारे में अनसुनी बातें

  • यूट्यूबर अक्सर बॉलीवुड के बड़े एक्टर और एक्ट्रेसजे के इंटरव्यू लेते हैं.
  • वह 7 यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इसके अलावा उनका सबसे पॉपुलर चैनल बीयर बाइसेप्स है, जिसके 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
  • उनकी एक महीने की कमाई 35 लाख है.
  • फिलहाल वह एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
  • हाल ही में यूट्यूबर रोस्ट कॉमेडी शो Indias Got Latents में नजर आए, जिसे समय रैना (Samay Raina) होस्ट करते हैं.
  • इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने डार्क ह्यूमर के नाम पर एक ऐसा जोक मारा जिसके बाद विवाद छिड़ गया है.

यह भी पढ़ें: New OTT releases: नेटफ्लिक्स से लेकर अमेज़ॅन प्राइम और ZEE5 पर रिलीज हुईं ये 8 नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण