Rise of Celebrity Mom Influencers : मॉम इंफ्लुएंसर्स के रूप में अभिनेत्रियां बना रहीं आम महिलाओं के दिलों में खास जगह
Rise of Celebrity Mom Influencers : मॉम इंफ्लुएंसर्स के रूप में अभिनेत्रियां बना रहीं आम महिलाओं के दिलों में खास जगह
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Monday, March 24, 2025
Rise of Mom Influencers : मांओं की भूमिका बदल रही है. वे अब अपनी बातें-विचार सोशल मीडिया पर साझा करने से संकोच नहीं करतीं. फिर वह पैरेंटिंग हैक्स की बात हो, फिटनेस की या पोस्टपार्टम डिप्रेशन की. मदरहुड के हर पहलु को वे अपने ब्लॉग व वीडियो में समेटने की कोशिश करती हैं. आज हम इन माओं को ‘मॉम इंफ्लुएंसर्स’ के नाम से जानते हैं. इनमें कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं, जो पैरेंटिंग टिप्स देने समेत अन्य अनुभवों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर रहीं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Monday, March 24, 2025
Rise of Celebrity Mom Influencers: मॉम इंफ्लुएंसर्स आज एक फुलटाइम करियर बन चुका है. पिछले 5 सालों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है. कई मॉम इंफ्लुएंसर्स (Mom Influencers) के 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. ये महिलाएं महीने में 15 से 20 लाख रुपये तक कमा ले रही हैं. एक अध्ययन के अनुसार, साल 2023 में देश में करीब 4371 मॉम इंफ्लुएंसर्स थीं, जिन्होंने एक साल में करीब 12 हजार से अधिक पोस्ट सोशल मीडिया पर किए. वे मदरहुड, पैरेंटिंग, वेलनेस, बच्चों की रेसिपीज से लेकर फैशन एवं स्टाइल जैसे विषयों पर कंटेंट क्रिएट कर रही हैं. इनमें टीवी एवं फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां, फैशन डिजाइनर एवं दूसरी पेशेवर महिलाएं हैं, जो अपनी विशेषज्ञता एवं अनुभव के आधार पर उपयोगी कंटेंट क्रिएट कर रही हैं.
मॉम इंफ्लुएंसर के रूप में नेहा धूपिया का चला सिक्का
अपने सफेद बालों को अपनाने से लेकर सार्वजनिक रूप से स्तनपान को सामान्य बनाने की समर्थक रही हैं अभिनेत्री एवं मॉम इंफ्लुएंसर नेहा धूपिया (Neha Dhupia). वे कभी भी उन विषयों पर चर्चा करने से नहीं डरती हैं, जिन्हें समाज अक्सर वर्जित मानता है. अपने कंटेंट में वे मासिक धर्म, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिलाओं की समग्र फिटनेस पर विशेष प्रकाश डालती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर वे अक्सर कर मातृत्व की प्रक्रिया और उसके बाद होने वाले बदलाव पर विस्तार से चर्चा करती हैं. उनका मानना है कि एक नई मां की यात्रा ऐसी होती है, जिसे केवल वही समझ सकती है. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है. साथ में भावनात्मक रूप से थका देने वाली भी. खुद दो बच्चों की मां होने के नाते नेहा ने कई शारीरिक बदलाव देखे हैं. उन्हें ट्रोलर्स से डर नहीं लगता. वे अपनी बॉडी के अनुसार, फैशन में बदलाव लाती रहती हैं. प्रयोग करती रहती हैं. उनकी इस बेबाकी की वजह से ही उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
पोस्टपार्टम जैसे विषय पर जागरूकता लाने की कोशिश में समीरा रेड्डी
एक समय बॉलीवुड में सक्रिय रहीं अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) आज बतौर मॉम इंफ्लुएंसर अपनी नई पहचान बना चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इनके करीब 18 लाख फॉलोअर्स हैं. वे मदरहुड से जुड़े विषयों पर कंटेंट क्रिएट करती हैं. जैसे ब्रेस्ट फीडिंग, हॉरमोनल बदलाव,बॉडी फैट आदि. उनका मानना है कि मातृत्व के सफर के दौरान महिलाओं पर सबसे ज्यादा पोस्टपार्टम का प्रभाव पड़ता है. महिलाओं को आभास तक नहीं होता कि वे डिप्रेशन की शिकार हो रही हैं. हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा होता है. इसलिए पोस्टपार्टम पर सार्वजनिक रूप से बात करना जरूरी है, जो वे अपने प्लेटफॉर्म पर करती हैं.
वीडियो के जरिये मांओं की मदद करती हैं छवि मित्तल
सुप्रसिद्ध टीवी एक्टर, यूट्यूबर एवं कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) को कुछ समय पहले ही फीडस्पॉट द्वारा वेब पर शीर्ष 100 भारतीय मॉम इंफ्लुएंसर में से एक चुना गया है. उनका कहना है कि मां बनना एक सुंदर अनुभव है. साथ ही जिम्मेदारी से भरा काम भी. इसलिए उन्होंने मातृत्व के अपने अनुभवों से दूसरों की मदद करने के उद्देश्य से एक चैनल शुरू किया, जो मातृत्व से जुड़ी सभी चीजों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. जब वह दूसरी बार मां बनीं, तो उन्हें एहसास हुआ कि बहुत-सी मांओं के मन में उनके जैसे ही सवाल हैं. उन्हें लगा कि वे शायद किसी की मदद कर सकें. मांएं छवि से बहुत सारे सवाल पूछ रही थीं, जिसे ब्लॉग पर लिखना संभव नहीं था. बहुतों को पढ़ना भी पसंद नहीं. इसलिए उन्होंने वीडियो को माध्यम बनाया. काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
हरप्रीत के पैरेंटिंग टिप्स महिलाओं के बीच हैं हिट
इसमें शक नहीं कि आज की महिलाएं मल्टीटास्किंग कर रही हैं. घर-दफ्तर दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. ऐसे में कई बार उन्हें दोनों के बीच संतुलन बनाने में परेशानी होती है. वे तनाव एवं अवसाद तक की शिकार हो जाती हैं. आखिर नौकरी के साथ परिवार को कैसे संभालें, इस पर बतौर मॉम इंफ्लुएंसर हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur) इंस्टाग्राम पर महिलाओं को पैरेंटिंग के खास टिप्स देती हैं. इससे उन्हें सब मैनेज करना आसान हो जाता है. हरप्रीत के इंस्टाग्राम पर करीब 2.17 साथ फॉलोअर्स हैं. हरप्रीत सूरी को भारत में सबसे अच्छी मॉम इन्फ्लुएंसर माना जाता है. वह एक आधिकारिक टेडएक्स स्पीकर होने के साथ ही बहु प्रतिभाशाली मां भी हैं. फेमिना मिसेज इंडिया की मेंटर रह चुकीं हरप्रीत गूगल (Google) पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली भारतीय मॉम ब्लॉगर में से एक हैं.
भारतीय संस्कृति को लेकर प्रेरक कंटेंट क्रिएट करतीं टीजे
अभिनेता करणवीर वोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) ने डिजिटल दुनिया में एक क्रिएटर, एक्टर और टीवी होस्ट के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है. अपनी प्रामाणिकता और जीवंत व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली टीजे ने पैरेंट ब्लॉगर के रूप में अनेक लोगों को प्रेरित किया है. खासकर उन लोगों को जो करियर, व्यक्तिगत जीवन और सांस्कृतिक मूल्यों के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9.8 लाख फॉलोअर्स हैं. टीजे अपने मंच का उपयोग भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों का जश्न मनाने के लिए करती हैं. चाहे वह पारंपरिक भारतीय पोशाक दिखाने, पीढ़ियों से चली आ रही रेसिपी साझा करने या सामाजिक मुद्दों का समर्थन करने के माध्यम से हो. टीजे भारतीय विरासत के प्रति अपने प्यार को अपनी आधुनिक, वैश्विक जीवनशैली के साथ मिलाती हैं. संस्कृतियों का यह मिश्रण न केवल उनके डिजिटल कंटेंट को अद्वितीय बनाता है, बल्कि विविधता में एकता का शक्तिशाली संदेश भी देता है.
आसान नहीं है मॉम इंफ्लुएंसर बनना
टीवी एक्टर एवं मॉम इंफ्लुएंसर छवि मित्तल कहती हैं कि निसंदेह महिलाएं अपने विचार खुलकर रख रही हैं, ताकि दूसरी महिलाओं की मदद कर सकें. उनके मन में जो सवाल होते हैं, वह एक महिला इंफ्लुएंसर कहीं बेहतर समझ पाती हैं. लेकिन यह काम जरा भी आसान नहीं. हमें बहुत सारी आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर हर किसी की आवाज होती है, जो किसी न किसी तरह से प्रभाव डालती है. अगर आप इतने मजबूत हैं कि इन आवाजों को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं, तो यह एक खूबसूरत जगह है. लेकिन आपको काफी मजबूत होना होगा. ट्रोल से बचना, नजरअंदाज करना चाहिए.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।