ये हैं पाकिस्तान के Top 5 ड्रामा, 2025 में भारत में देखे जा रहे हैं सबसे ज्यादा

ये हैं पाकिस्तान के Top 5 ड्रामा, 2025 में भारत में देखे जा रहे हैं सबसे ज्यादा

Authored By: Preeti Pal

Published On: Saturday, February 8, 2025

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Top 5 Pakistani Dramas 2025 - Most Watched Shows in India

Top 5 Pakistani dramas: पाकिस्तानी सीरियल्स भारत में भी काफी देखे जाते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा की लिस्ट लेकर आए हैं जो नए साल में सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Top 5 Pakistani dramas: पाकिस्तानी नाटकों ने भारत में भी तहलका मचा रखा है. पाकिस्तान में तो वहां के सीरियल्स पसंद किए ही जाते हैं लेकिन भारत में भी उन्हें देखने वालों की कोई कमी नहीं है. इंडियन टीवी सीरियल्स की तरह पाकिस्तानी ड्रामा सालों साल तक नहीं चलते. उनकी खासियत है कि ये कुछ ही एपिसोड में खत्म हो जाते हैं. यही वजह है कि ऑडियंस पाकिस्तानी सीरियल्स देखकर बोर नहीं होते. ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तानी सीरियल्स देखने का शौक रखते हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 5 ड्रामाज की लिस्ट लेकर आए हैं. भारत में भी ये 5 पाकिस्तानी ड्रामा सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं.

सुन मेरे दिल

पाकिस्तानी शो ‘सुन मेरे दिल’ 9 अक्टूबर, 2024 से टेलिकास्ट हो रहा है. इस शो में वहाज अली ने बिलाल अब्दुल्ला और माया अली ने सदफ की भूमिका निभाई है. इस ड्रामा को पाकिस्तान और भारत की जनता खूब पसंद कर रही है. हसीब हसन के डायरेक्शन में बने ‘सुन मेरे दिल’ की कहानी पाकिस्तान के फेमस राइटर खलील उर रहमान कमर ने लिखी है.

मीम से मोहब्बत

एक ताजा और हल्का-फुल्का पाकिस्तानी शो ‘मीम से मोहब्बत’ भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें अहद रजा मीर और दानानीर मोबीन लीड रोल में हैं. धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती सीरियल की खूबसूरत कहानी लोगों का दिल जीत रही है. आप भी यूट्यूब पर ‘मीम से मोहब्बत’ का लुत्फ उठा सकते हैं.

ऐ इश्क़ ए जुनून

एआरवाई डिजिटल पर टेलिकास्ट होने वाला शो ‘इश्क ए जुनून’ एक और हिट ड्रामा है, जिसमें शहरयार मुनव्वर, उशना शाह और शुजा असद ने शानदार काम किया है. अगर आपने अभी तक ये शो नहीं देखा है तो आज से ही यूट्यूब पर देखना शुरू कर दें.

इक़्तिदार

पोलिटिक्स पर बेस्ड सीरियल ‘इक़्तिदार’ का प्रीमियर 19 सितंबर, 2024 को ग्रीन एंटरटेनमेंट पर हुआ. फहीम बर्नी के डायरेक्शन में बने इस शो में अनमोल बलोच और अली रज़ा लीड रोल में हैं. मजबूत कलाकारों की टोली के साथ ये शो भी आपको खूब एंटरटेन करेगा जिसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

क़र्ज़ ए जान

सबसे पॉपुलर पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में एक नाम ‘कर्ज़ ए जान’ भी शामिल है. पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक युमना जैदी इस शो में एक सक्सेसफुल वकील के किरदार में हैं. ये पाकिस्तानी ड्रामा पड़ोसी मुल्क के साथ-साथ भारत में भी काफी पॉपुलर हो चुका है. आप इस शो को भी फ्रीम में यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण