Entertainment News
Aditi Sharma: टेलीविजन इंडस्ट्री में हुई एक रहस्यमय शादी का सनसनीखेज खुलासा, चौंक जाएंगे यह लव स्टोरी पढ़कर
Aditi Sharma: टेलीविजन इंडस्ट्री में हुई एक रहस्यमय शादी का सनसनीखेज खुलासा, चौंक जाएंगे यह लव स्टोरी पढ़कर
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, March 11, 2025
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
Aditi Sharma: अभिनीत कौशिक से गुपचुप शादी करने के चार महीने बाद अदिति शर्मा तलाक ले रही हैं. अदिति के को-स्टार समर्थ्य पर बेवफाई के आरोप लगने के कारण दोनों के रिश्ते खराब हो गए.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
Aditi Sharma: अपोलोना (Apollena) में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा (Television Actress Aditi Sharma) विवादों में आ गई हैं. “कथित पति” अभिनीत कौशिक ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन अब वे अलग होने जा रहे हैं. अभिनीत कौशिक के कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी ने दावा किया कि शादी से पहले वे कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. उन्होंने अंतरंग शादी की तस्वीरें भी साझा कीं. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर अदिति ने शादी को गुप्त रखने पर ज़ोर दिया.
डेढ़ साल बाद माने थे शादी के लिए
राकेश शेट्टी ने बताया कि अभिनीत ने अदिति के अनुरोध पर 12 नवंबर, 2024 को एक बेहद गुप्त विवाह समारोह में शादी की. इस शादी समारोह में दोनों के परिवार के लोग ही मौजूद थे. यहां तक कि रिश्तेदारों का भी इन्वाइट नहीं किया गया था. उन्होंने अपने गोरेगांव स्थित घर में शादी की और 6 महीने पहले साथ रहने के लिए 5 BHK जोड़ी अपार्टमेंट किराए पर लिया था. पिछले 4 सालों से उसी में रह रहे थे. अब अभिनीत कौशिक का दावा है कि वह शुरू में शादी के लिए तैयार नहीं थे. इतना ही नहीं वह अदिति के साथ शादी को लेकर दुविधा भी महसूस कर रहे थे. बावूजद इसके अदिति शर्मा के डेढ़ साल तक ज़ोर देने के बाद अभिनीत कौशिक आखिरकार मान गए और शादी कर ली.
अदिति ने शादी के लिए रखी थी शर्त
राकेश शेट्टी की मानें तो अदिति शर्मा ने शादी के लिए एक शर्त रखी थी कि उसके करियर की वजह से बाहर कोई नहीं जान पाए कि वह शादीशुदा है. अदिति का कहना था कि अभिनीत किसी को भी इस शादी के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं. यहां तक कि दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी इस शादी के बारे में नहीं बता सकते हैं और ऐसा ही हुआ. अभिनीत ने भी इस शादी को छिपाए रखा.

अदिति शर्मा ने शादी के लिए एक शर्त रखी थी
कैसे हुई शादी?
अभिनीत कौशिक के हवाले से राकेश शेट्टी ने बताया कि हमने अपने घर में अदिति शर्मा के भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों और हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी की. हमारे पास दो पंडित थे. इस दौरान उचित रीति-रिवाज से विवाह हुआ. वहीं, अभिनीत कौशिक और उनकी कानूनी टीम ने दावा किया कि जब उन्हें अदिति शर्मा के अपने अपोलोना सह-कलाकार समर्थ्य गुप्ता के साथ कथित संबंध का पता चला. दोनों को रंगे हाथ पकड़ा भी गया. इसके बाद उनकी कानूनी टीम आगे आई और अदिति और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें : Govinda Sunita Video Viral : तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे को किया kiss, लोग पूछ रहे ‘किस’ बात का झगड़ा
अलग होने के लिए अदिति ने मांगे 25 लाख रुपये
अब अभिनीत कौशिक और उनकी कानूनी टीम ने आगे आरोप लगाया कि अदिति शर्मा और उनके परिवार ने अलग होने के लिए ₹25 लाख की मांग की. उन्होंने आगे बताया कि फिर हमने काफी बात करने की कोशिश की थी. पुलिस भी घर आई, अदिति और अभिनीत तब साथ रह रहे थे. जब वह पुणे गए थे तो उनकी अनुपस्थिति में समर्थ अदिति के साथ डिनर करने आए थे. बिल्डिंग में काफी आपसी दोस्त थे जिन्होनें सूचित किया. बताया तो यह भी जा रहा है कि अदिति शर्मा ने अभिनीत को थप्पड़ तक मारा है.