Ullu App Controversy: क्या है ‘हाउस अरेस्ट’ आखिर क्यों नाराज हुए निशिकांत दुबे समेत कई दिग्गज; एक्टर एजाज खान को NCW का नोटिस
Ullu App Controversy: क्या है ‘हाउस अरेस्ट’ आखिर क्यों नाराज हुए निशिकांत दुबे समेत कई दिग्गज; एक्टर एजाज खान को NCW का नोटिस
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, May 3, 2025
Updated On: Saturday, May 3, 2025
Ullu App Controversy: सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सामग्री के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए एजाज़ खान और ऐप की आलोचना की है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, May 3, 2025
Ullu App Controversy: विवादित एक्टर एजाज खान (Actor Ajaz Khan) एक बार फिर चर्चा में है. इस बार विवाद की वजह रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में एजाज खान की आपत्तिजनक टिप्पणी है. इस मामले में एजाज खान पर कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने भी आपत्ति जताई है. विवादों के बाद और यौन गतिविधियों से संबंधित सामग्री को लेकर बढ़ते विवाद के बाद स्ट्रीमिंग मंच ‘उल्लू’ से इसे हटा दिया गया है. उल्लू ऐप पर शो ‘हाउस अरेस्ट’ सर्च किये जाने पर कुछ भी शो नहीं हो रहा है.
NCW ने भी की निंदा
गूगल पर सर्च करने पर लिखा आता है- ‘आपके द्वारा ‘हाउस अरेस्ट’ के लिए किए गए सर्च का कोई मिलान नहीं मिला.’ यहां पर यह बताना जरूरी है कि उल्लू ऐप को खासतौर से उसकी वयस्क सामग्री के लिए जाना जाता है. इस ऐप पर कई पॉपुलर शो हैं जिसे देश-दुनिया के दर्शक देखते हैं. उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शो से जुड़े विवाद का स्वत: संज्ञान लेते हुए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) विभु अग्रवाल और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी एजाज़ खान को तलब किया और शो की सामग्री की कड़ी निंदा की है.
NCW के सामने होगी एजाज खान की पेशी
NCW की ओर से कहा गया है कि वायरल क्लिप में महिलाओं को कैमरे के सामने जबरन अंतरंग कृत्य करने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ आयोग ने उल्लू ऐप पर वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए आलोचना की है. विभु अग्रवाल और ‘रक्तचरित्र’ समेत कुछ फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके एजाज़ खान को नौ मई को एनसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.
आखिर क्यों हटाया वीडियो?
जब शो की एक छोटी वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसने आक्रोश को जन्म दिया तो उल्लू ऐप से इस शो को हटा दिया गया. इस वीडियो में एजाज़ खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अश्लील कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिलाओं से ऐसे निजी सवाल किए जा रहे थे, जो अश्लीलता के दायरे में आते हैं और इन सवालों से वे असहज नजर आ रही थीं.
शिवसेना ने भी उठाए सवाल
उधर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर शो की एक क्लिप साझा की और पूछा कि इस तरह की “अश्लील सामग्री’’ बनाने वाले ‘कंटेट ऐप’ पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता है. प्रियंका चतुर्वेदी ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें उन ऐप के नाम थे, जिन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मार्च 2024 में प्रतिबंधित कर दिया था.
‘हाउस अरेस्ट’ शो क्या है
बता दें कि उल्लू ऐप पर 11 अप्रैल से ‘हाउस अरेस्ट’ का प्रसारण शुरू हुआ था. इस रियलिटी शो में 12 प्रतिभागी हैं, जिसमें से नौ महिलाएं और तीन पुरुष हैं. शो में ये सभी एक आलीशान विला में रहते हैं, जहां उन्हें विभिन्न टास्क करने पड़ते हैं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उल्लू ऐप 2018 में शुरू किया गया था. इस पर वेब-सीरीज, फिल्में और रियलिटी शो सहित अलग अलग प्रकार की बोल्ड और वयस्क सामग्री उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।