Beauty Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने की है चाहत होगी पूरी, बस फॉलो करें ये 4 सिंपल टिप्स
Beauty Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने की है चाहत होगी पूरी, बस फॉलो करें ये 4 सिंपल टिप्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 14, 2025
Updated On: Friday, February 14, 2025
Beauty Tips: अगर आप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं तो स्किन केयर से जुड़े कुछ तरीकों को अपनाकर भी इन सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन केयर की कुछ टिप्स.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 14, 2025
Beauty Tips: बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या बेहद आम है, जिसकी कई वजहें हैं जैसे- बदलती लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ता हुई पॉल्यूशन. इस समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतर स्किन केयर को अपनाना बेहद जरूरी है. वैसे तो बाजार में आपको स्किन केयर से जुड़े कई सस्ते और महंगे प्रोडक्ट्स आसानी से देखने को मिल जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो स्किन केयर से जुड़े कुछ तरीकों को अपनाकर भी इन सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए स्किन केयर से जुड़ी कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए.
फेसवॉश स्किन के हिसाब से चुनें
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको किसी आम फेशवॉश को इस्तेमाल करने की बजाय, एक ऐसे फेसवॉश की जरूरत होती है जिसमें शिया बटर और ग्लिसरीन जैसी चीजें शामिल हों. ये चीजें स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती हैं. वहीं, ऑयली स्किन वाले लोगों को विटामिन सी, टी ट्री ऑयल, एलोवेरा, दालचीनी और सैलिसिलिक एसिड आदि चीजों से बने फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. ये फेस वॉश स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करेगा.
जरूरी है मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
फेसवॉश स्किन को सेंसिटिव बनाने का काम करता है, इसलिए चेहरे को धोने के बाद एक अच्छे मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है. इससे स्किन डीप नरिश होने के साथ ही कोमल और मुलायम भी बनती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप एलोवेरा, बटर और ग्लिसरीन से गुणों से भरपूर मॉइस्चराइज़र को ही चुनें.
पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे तो रोजाना अच्छी और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. अच्छी मात्रा में पानी का सेवन करने से बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन की क्वालिटी को भी सुधारने में मदद मिलती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिनभर में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीना शुरू कर दें.
सनस्क्रीन को स्किप करने की न करें भूल
कई लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन का प्रयोग तभी करना चाहिए, जब धूप में बाहर निकलें. लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है, हमें सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए. इससे त्वचा को यूवी किरणों से बचाए रखने में मदद मिलती है. अगर आपका काम ज्यादा समय तक धूप में रहना है तो अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन लगाएं और भूलकर भी इसे स्क्रिप न करें, नहीं तो स्किन टैन हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gulab jal ke side effect: स्किन को इन 5 तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है गुलाब जल, जानिए कितना लगाना है सेफ
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।