Holi Skin Care Ubtan: रंगों को चेहरे से मिनटों में निकाल देगा ये होममेड उबटन, होली आने से पहले ही घर पर बनाकर रख लें

Holi Skin Care Ubtan: रंगों को चेहरे से मिनटों में निकाल देगा ये होममेड उबटन, होली आने से पहले ही घर पर बनाकर रख लें

Authored By: Pooja Attri

Published On: Saturday, February 22, 2025

Updated On: Tuesday, March 11, 2025

Holi Skin Care Ubtan: रंगों को चेहरे से मिनटों में निकाल देगा ये होममेड उबटन, होली आने से पहले ही घर पर बनाकर रख लें

Holi Skin Care Ubtan: रगों का त्योहार होली हर किसी को बेहद पसंद होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए 2 ऐसे उबटन लेकर आए हैं, जिन्हें होली स्किन केयर में शामिल करने से स्किन पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Tuesday, March 11, 2025

Holi Skin Care Ubtan: होली के भारत के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. रंगों का त्योहार होली हर किसी को बेहद पसंद होता है, लेकिन आज के समय के मिलावटी और केमिकल से भरपूर रंगों के चलते कई लोग होली खेलने से परहेज करते हैं, क्योंकि इससे चेहरे पर एलर्जी और दाग-धब्बों की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए 2 ऐसे उबटन लेकर आए हैं, जिन्हें होली स्किन केयर में शामिल करने से स्किन पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. ये होममेड उबटन न सिर्फ होली के रंगों को अच्छी तरह से साफ कर देंगे, बल्कि स्किन को किसी भी तरह का हार्म भी नहीं होगा.

गुलाब जल और चंदन पाउडर का उबटन

कलर लगाने से चेहरे पर अक्सर दानों और दाग-धब्बे हो जाते हैं. ऐसे में गुलाब जल और चंदन पाउडर का उबटन फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, चंदन का पाउडर त्वचा को ठंडक प्रदान करता है. वहीं, गुलाब जल चेहरे से रंगों को अच्छी तरह से निकालने में मदद करेगा, साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी बनाए रखेगा.

इस तरह से तैयार करें उबटन

  • सबसे पहले 1 कटोरी में चंदन पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं.
  • अगर आप चाहें तो चंदन और चावल के मिक्सर को स्टोर करके भी रख सकते हैं.
  • अब इसका स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालें.
  • फिर इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
  • अब इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लें.
  • इसके बाद पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें.
  • फिर जब उबटन अच्छी तरह से सूख जाए तो नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें.

ये भी पढ़े: DIY Malai Hair Pack: मलाई से दूर की जा सकती है फ्रिजी हेयर की समस्या, बस इन 3 तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

शहद, मुल्तानी मिट्टी और ऑलिव ऑयल का उबटन

अगर आप चाहें तो होली के रंगों को चेहरे से साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, शहद और ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस उबटन की मदद से न सिर्फ रंगों को साफ करने में मदद मिलेगी, बल्कि चेहरे पर जमी हुई डेड स्किन की परत को भी हटाया जा सकता है.

इस तरह तैयार करना होगा उबटन

  • सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें.
  • अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं.
  • अगर आप चाहें तो इस मिक्सर को कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं.
  • फिर इसमें 1 चम्मच शहद डालें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें.
  • अब बने हुए उबटन को अपने फेस पर अप्लाई करें.
  • इससे चेहरा न सिर्फ रंगों से बचा रहेगा, बल्कि हर तरह की स्किन प्रॉब्लम भी दूर होगी.
  • रंग खेलने के बाद केमिकल से भरपूर साबुन का इस्तेमाल करने की बजाय इस उबटन से चेहरे की मसाज करें.
  • इससे चेहरा रंगों से होने वाली एलर्जी से भी बचा रहेगा, साथ ही रंगत में भी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: Scrub To Reduce Skin Dullness: मुरझाए हुए चेहरे में नई चमक भर देगा ये DIY ओट्स फेस स्क्रब, रंगत में भी होगा सुधार

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण