Vitamin C Serum: रात को लगाकर सो जाएं संतरे के छिलकों से बना ये फेस सीरम, सुबह चेहरा दिखेगा गोरा और चमकदार!
Vitamin C Serum: रात को लगाकर सो जाएं संतरे के छिलकों से बना ये फेस सीरम, सुबह चेहरा दिखेगा गोरा और चमकदार!
Authored By: Pooja Attri
Published On: Tuesday, February 25, 2025
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Vitamin C Serum: संतरे के छिलके भी विटामिन सी का एक बहुत ही अच्छा सोर्स होते हैं, जिससे स्किन के खोए हुए ग्लो को वापस पाया जा सकता है. आइए जानते हैं DIY ऑरेंज पील फेस सीरम बनाने का तरीका.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Vitamin C Serum: संतरा एक रसीला फल है जो विटमिन सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है. इसके सेवन से न सिर्फ शरीर को सेहतमंद बनाए रखा जा सकता है, बल्कि संतरा स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है संतरे के समान ही इसके छिलके भी बेहद गुणकारी होते हैं. संतरे के छिलके भी विटामिन सी का एक बहुत ही अच्छा सोर्स होते हैं, जिससे स्किन के खोए हुए ग्लो को वापस पाया जा सकता है. अगर आप चाहें तो ऑरेंज पील की मदद से घर पर आसानी से विटामिन सी सीरम तैयार कर सकती हैं. घर पर नेचुरल चीजों से बना ये सीरम बाजार के सीरम से कई गुना इफेक्टिव होगा. इस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां बनी रहेगी. आइए जानते हैं DIY ऑरेंज पील फेस सीरम (DIY Orange Peel Face Serum) बनाने का तरीका.
संतरे के छिलकों का फेस सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- संतरे के छिलके
- कोकोनट या ऑलिव ऑयल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन (ऑफ्शनल)
यह भी पढ़ें: Korean Glass Skin: चाहिए कोरियन जैसी ग्लास स्किन? चुकंदर से तैयार करें फेस जेल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
घर पर इस तरह से तैयार करें विटामिन सी सीरम (How To Make Orange Peel Face Serum)
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में रखकर अच्छी तरह से सुखाएं.
- फिर जब छिलके अच्छी तरह से सूख जाएं तो मिक्सी में पीसकर महीन पाउडर बना लें.
- अब एक छोटी सी कड़ाही में कोकोनट या फिर ऑलिव ऑयल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
- जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें ऑरेंज पील पाउडर मिलाएं.
- अब तैयार मिक्सर को हल्की आंच पर करीब 30 मिनट तक गर्म करें और फिर गैस बंद कर दें.
- फिर जब मिक्सर ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें.
- इसके बाद इसमें विटामिन ई के 2 कैप्सूल को पंचर करके मिलाएं.
- सीरम को और असरदार बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं.
- बस तैयार है आपका ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड सीरम.
- इस सीरम के नियमित उपयोग से आपको हेल्दी और ग्लोइंग स्किन प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें: Scrub To Reduce Skin Dullness: मुरझाए हुए चेहरे में नई चमक भर देगा ये DIY ओट्स फेस स्क्रब, रंगत में भी होगा सुधार
स्किन के लिए संतरे के छिलकों के फायदे (Orange Peel Skin Benefits)
- संतरे के छिलकों में विटामिन सी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. इससे चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने और चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है.
- संतरे के छिलकों में एंटी एजिंग गुण पाए जाते है. इससे स्किन को टाइट करने के साथ रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद मिलती है.
- संतरे के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से बचाने का काम करते हैं.
- अगर आप चेहरे पर संतरे के छिलकों का सीरम इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Face Packs: फिर से वापस पाना चाहते हैं चेहरे का खोया हुआ निखार? तुलसी का इस तरह से करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।