अग्निवीरों को मिला बड़ा तोहफा: यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान

Authored By: Nishant Singh

Published On: Saturday, July 26, 2025

Last Updated On: Saturday, July 26, 2025

Agniveer Reservation UP Police में 20% आरक्षण की घोषणा
Agniveer Reservation UP Police में 20% आरक्षण की घोषणा

कारगिल विजय दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि रिटायर होने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों के सम्मान और कृतज्ञता को प्राथमिकता देती है. योगी ने युद्ध स्मारक बनाने और सैनिकों के सम्मान में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और 1965-1971 के युद्धों में सैनिकों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया. यह फैसला वीरता, सेवा और देशभक्ति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की पहल है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Saturday, July 26, 2025

Agniveer Reservation UP Police: हर साल जब कारगिल विजय दिवस आता है, तो दिल गर्व से भर जाता है… और आंखें नम हो जाती हैं. ये सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि याद है उस शौर्य की, उस बलिदान की, जिसने हमारी सीमाओं को सींचा है अपने लहू से. ऐसे में जब कोई सरकार हमारे जवानों के सम्मान में एक कदम आगे बढ़ाती है, तो वो सिर्फ नीति नहीं होती… वो होती है श्रद्धांजलि, वो होती है कृतज्ञता. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा ही कदम उठाया है, एक ऐसा ऐलान, जो सिर्फ नौकरी का वादा नहीं, बल्कि उन अग्निवीरों के जज़्बे को सलाम है जिन्होंने वर्दी पहन देशसेवा की. आइए जानते हैं, क्या है ये नया फैसला और क्यों है ये खास.

अग्निवीरों को मिला बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीरों को यूपी पुलिस में आरक्षण देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार रिटायर होने वाले अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देगी.  

यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान

सीएम योगी ने सुझाव दिया कि हर जिले में सैनिकों के बलिदान को सम्मान देने के लिए युद्ध स्मारक बनाए जाएं, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले. इसके साथ ही, सैनिकों के सम्मान में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखती है. इसलिए, हमने फैसला किया है कि अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने वाले जवानों को रिटायरमेंट के बाद यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.”

जवानों को मिलेगा सामूहिक सम्मान

  • योगी ने देश सेवा में सर्वस्व अर्पित करने वाली सेना को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने अपनी ताकत और बहादुरी का परिचय दिया. हमारे वीर जवानों ने मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर उसे सबक सिखाया.”
  • मुख्यमंत्री ने 1965 और 1971 के युद्धों में सैनिकों के बलिदान को भी याद किया. उन्होंने कहा, “उन वीर सैनिकों की स्मृतियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं. हमें अपने आसपास के उन जवानों को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी.”

शहीदों का बलिदान बना प्रेरणा का स्रोत

सभा को संबोधित करते हुए, सीएम योगी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, सभी परिवार, पूर्व सैनिक और सभी क्षेत्रों के नागरिक एक साथ आए हैं क्योंकि पूरा देश भारत माता की रक्षा करने वाले हमारे साहसी सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

कारगिल युद्ध की परिस्थितियों को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था. मई 1999 में, कारगिल के पास स्थानीय चरवाहों ने पहाड़ों पर घुसपैठ देखी और भारतीय सेना को सूचित किया. सेना ने तत्कालीन सरकार को सूचित किया और जब चेतावनी के बाद भी वे (पाकिस्तान) नहीं रुके, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय शुरू किया गया. इस दिन, वाजपेयी जी ने कारगिल युद्ध की सफलता की घोषणा की और दुनिया को चौंका दिया.”

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

 

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें