India Indonesia Relations: भारत-इंडोनेशिया के बीच हो सकते हैं अहम समझौते, खरीद सकता है ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी

India Indonesia Relations: भारत-इंडोनेशिया के बीच हो सकते हैं अहम समझौते, खरीद सकता है ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, January 23, 2025

Updated On: Thursday, January 23, 2025

India Indonesia Relations: भारत-इंडोनेशिया के बीच हो सकते हैं अहम समझौते, खरीद सकता है ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी
India Indonesia Relations: भारत-इंडोनेशिया के बीच हो सकते हैं अहम समझौते, खरीद सकता है ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी

India Indonesia Relations: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो (Indonesia President HE Prabowo Subianto) की भारत यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, January 23, 2025

India Indonesia Relations: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Indonesia President HE Prabowo Subianto) रविवार (26 जनवरी) को नई दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे. उनकी यात्रा शनिवार (25 जनवरी) से शुरू हो रही है. विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की दो दिवसीय भारत यात्रा से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौते होने की उम्मीद है. इससे भारत और इंडोनेशिया दोनों को फायदा होगा.

क्या खरीदेगा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें (brahmos missile) खरीदने का इच्छुक है और सुबियांतो की यात्रा के दौरान इसका एलान हो सकता है. ब्रह्मोस की विशेषता की बात करें तो इसे जमीन और हवा के अलावा पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है. यह कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ान भरने की क्षमता रखती है और इस तरह से रडार की आंख से बच जाती है. इन्हीं खूबियों के चलते इंडोनेशिया इसे खरीदने का इच्छुक है.

द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की होगी समीक्षा

कहा जा रहा है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के आगमन के पहले दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. इसमें स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार-निवेश और पर्यटन समेत द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कई एमओयू और घोषणाएं होने की संभावना है.

पहली बार भारत आ रहे हैं सुबियांतो

गौरतलब है कि राष्ट्र प्रमुख के रूप में सुबियांतो की ये पहली भारत यात्रा होगी. वैसे भी भारत और इंडोनेशिया के बीच पिछले सैकड़ों सालों से अच्छे संबंध हैं. यह वजह है कि आगामी यात्रा दोनों देशों के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा के साथ परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का मौका भी देगी.

हजारों साल से हैं दोनों देशों के बीच गहरे संबंध

यहां पर यह बताना जरूरी है कि भारत और इंडोनेशिया के बीच 2000 साल से भी अधिक पुराने संबंध हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध भी हैं. सबसे बड़ी और अहम बात यह है कि भारत और इंडोनेशिया दोनों दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें