PM Modi Mann Ki Baat: पहली बार तीसरे रविवार को क्यों हुआ ‘Mann Ki Baat’ का प्रसारण? जानें वजह

PM Modi Mann Ki Baat: पहली बार तीसरे रविवार को क्यों हुआ ‘Mann Ki Baat’ का प्रसारण? जानें वजह

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, January 19, 2025

Last Updated On: Saturday, April 26, 2025

PM Modi Mann Ki Baat: पहली बार तीसरे रविवार को क्यों हुआ 'Mann Ki Baat' का प्रसारण? जानें वजह
PM Modi Mann Ki Baat: पहली बार तीसरे रविवार को क्यों हुआ 'Mann Ki Baat' का प्रसारण? जानें वजह

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (19जनवरी, 2025) को चर्चित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. यह साल 2025 का पहला 'मन की बात' है. यह रेडियो प्रसारण का 118वां एपिसोड है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Saturday, April 26, 2025

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (19 जनवरी, 2025) को अपना पसंदीदा कार्यक्रम ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) पेश किया. रेडियो कार्यक्रम के जरिये आम जनता से रूबरू हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष और महाकुंभ समेत कई अहम बिंदुओं का जिक्र करते हुए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में 2025 की शुरुआत में ही कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक भारतीय स्पेसटेक स्टार्टअप बेंगलुरू के पिक्सेल ने भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. पीएम ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे निजी स्पेस सेक्टर की बढ़ती ताकत और इनोवेशन का प्रतीक है. पीएम मोदी ने इस उपलब्धि के लिए पिक्सेल की टीम, ISRO, और IN- SPACE को पूरे देश की ओर से बधाई भी दी.

महाकुंभ के आयोजन का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी महाकुंभ 2025 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. साथ ही कहा कि कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है. कुंभ का आयोजन बताता है कि कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं. पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि उत्तर से दक्षिण तक मान्यताओं को मानने के तरीके एक जैसे ही हैं. एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही दक्षिण भू- भाग में गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं. यहां पर बता दें कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.

बताई एक सप्ताह पहले मन की बात करने की वजह

संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2025 की पहली मन की बात हो रही है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने की आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं. इसकी वजह भी पीएम ने बताई. उन्होंने यहा कि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है. ऐसे में यह प्रोग्राम प्रसारित नहीं हो पाता.

देश वासियों को दी अग्रिम बधाई

अपने संबोधन के दौरान पीएम ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है. ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.

यहां पर बता दें कि प्रत्येक महीने के चौथे रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण किया जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी रेेडियो कार्यक्रम के जरिये जनता से रूबरू होते हैं.

यह भी पढ़ें: Priya Saroj कौन हैं, जिनकी खूबसूरती की हो रही चर्चा; अखिलेश यादव के करीबी नेता की बेटी के पास नहीं है कोई घर !

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें