Special Coverage
दुनिया में पीएम मोदी का जलवा बरकरार, फिर बने सबसे लोकप्रिय नेता
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Sunday, July 27, 2025
Last Updated On: Sunday, July 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर में लोकप्रियता के मामले में अपना दबदबा कायम रखा है. मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है, जो उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Sunday, July 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी लोकप्रियता (PM Modi most popular leader) का परचम लहराया है. बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जुलाई में किए गए वैश्विक सर्वे में पीएम मोदी को 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई, जिससे वह अमेरिका, जर्मनी, इटली और ब्राजील जैसे बड़े देशों के नेताओं को भी पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर काबिज हुए हैं. यह रिपोर्ट भारत की वैश्विक साख और पीएम मोदी के नेतृत्व की व्यापक स्वीकृति का प्रमाण मानी जा रही है.
20 नेताओं में शीर्ष पर पीएम मोदी
यह सर्वेक्षण दुनिया के प्रमुख 20 नेताओं की लोकप्रियता पर आधारित है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री ने अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्राजील और नीदरलैंड्स जैसे देशों के नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को जहां 75 प्रतिशत जनता का समर्थन मिला, वहीं सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों ने उनके कार्यों को लेकर असहमति जताई और 7 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी. यह आंकड़ा पीएम मोदी को उनके समकक्षों में सबसे ऊपर रखता है.
मोदी अब तक के सबसे बेहतरीन पीएम?
प्रधानमंत्री मोदी देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में एक महत्वपूर्ण सवाल था कि भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है? इसके जवाब में 47 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी को 16 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए. सर्वे में शामिल 12 प्रतिशत लोगों ने इंदिरा गांधी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. वहीं, मनमोहन सिंह को 8 प्रतिशत और जवाहर लाल नेहरू को 4 प्रतिशत वोट मिले.
दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-मयोंग (59 प्रतिशत) और तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली (57 प्रतिशत) हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (56 प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज (54 प्रतिशत) भी शीर्ष पांच में शामिल हैं.
ट्रंप को केवल 44 फीसदी अप्रूवल रेटिंग
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को केवल 44 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है और 50 प्रतिशत लोगों ने उनसे असहमति जताई. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामाफोसा को 54 प्रतिशत नकारात्मक राय झेलनी पड़ी.
स्विट्जरलैंड, पोलैंड, और बेल्जियम जैसे देशों में नेताओं की लोकप्रियता का स्तर 50 प्रतिशत से नीचे रहा. सबसे निचले पायदान पर ब्राजील के लूला दा सिल्वा और नॉर्वे के जोनास गाहर स्टोरे रहे, जिन्हें 60 प्रतिशत लोगों ने अस्वीकार किया.
एम मोदी के नेतृत्व की प्रभावशीलता
विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि, मजबूत नेतृत्व और घरेलू नीतियों में निर्णायक फैसले उन्हें दुनिया के नेताओं में अलग पहचान देते हैं. ये आंकड़े वैश्विक राजनीति में भारत की बढ़ती साख और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)