‘रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म…’ बजट से पहले पीएम मोदी का देश के नाम बड़ा संदेश

Authored By: Nishant Singh

Published On: Thursday, January 29, 2026

Last Updated On: Thursday, January 29, 2026

PM Modi Pre Budget Message में बजट से पहले देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi Pre Budget Message में बजट से पहले देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी

बजट सत्र 2026 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ‘रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ का स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब बताया और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर जोर दिया. पीएम मोदी ने बजट को भविष्य की दिशा तय करने वाला बताते हुए युवाओं, किसानों और सुधारों की तेज़ रफ्तार पर भरोसा जताया.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Thursday, January 29, 2026

PM Modi Pre Budget Message: संसद का बजट सत्र 2026 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. यह सत्र इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसके दौरान कई अहम विधेयक, बड़े आर्थिक फैसले और सरकार-विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी. 1 फरवरी को पेश होने वाला केंद्रीय बजट और उससे पहले संसद में रखा जाने वाला आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27 इस सत्र को और भी महत्वपूर्ण बना रहा है. इसी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित कर देश के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण में दिखा 140 करोड़ लोगों का आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण का उल्लेख करते हुए की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास और पुरुषार्थ की सशक्त अभिव्यक्ति है. पीएम मोदी के अनुसार, इस अभिभाषण में देश के नागरिकों, खासकर युवाओं की आकांक्षाओं को बेहद सटीक और प्रभावशाली तरीके से सामने रखा गया. उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के सभी सदस्य इन अपेक्षाओं को गंभीरता से लेंगे और सदन की कार्यवाही को सकारात्मक दिशा देंगे.

2026 से 2047 तक का सफर, नया दौर शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है और अब दूसरा क्वार्टर शुरू हो रहा है. उन्होंने इसे देश के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया. पीएम मोदी ने साफ कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आने वाले 25 साल निर्णायक होने वाले हैं. ऐसे में यह बजट सिर्फ एक वित्तीय दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की दिशा तय करने वाला बजट होगा.

निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की उपलब्धि का भी विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्तमंत्री होंगी जो लगातार 9वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी. पीएम मोदी ने इसे भारतीय संसदीय इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

युवाओं, किसानों और रोजगार के लिए नए अवसर

पीएम मोदी ने 27 देशों के साथ हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह समझौता देश के युवाओं, किसानों, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशों में काम करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह एक मजबूत मंच साबित होगा. प्रधानमंत्री को विश्वास है कि यह कदम भारत को और अधिक आत्मविश्वासी, प्रतिस्पर्धी और उत्पादक बनाएगा.

सरकार की पहचान: Reform, Perform, Transform

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि देश का ध्यान भले ही बजट पर केंद्रित हो, लेकिन इस सरकार की असली पहचान हमेशा ‘रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ रही है. उन्होंने कहा कि भारत अब ‘रिफार्म एक्सप्रेस’ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. संसद के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक सहयोग की वजह से ही सुधारों की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है.

फाइलों से निकलकर ज़मीन तक पहुंचती योजनाएं

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने लास्ट-माइल डिलीवरी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि योजनाएं सिर्फ कागज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि आम लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाएं. आने वाले समय में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के जरिए इस प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा, ताकि रिफार्म एक्सप्रेस देश के हर कोने तक पहुंचे और विकास की रफ्तार बनी रहे.

यह भी पढ़ें :-अजित पवार का निधन, बारामती प्लेन क्रैश में अंत, जानें छह बार डिप्टी सीएम रहे नेता की राजनितिक सफर, कुल संपत्ति

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें