Delhi Election 2025: NDA में फूट! दिल्ली चुनाव में रामदास आठवले की RPI की एंट्री; लक्ष्मी और कन्हैया भी लड़ेंगे चुनाव

Delhi Election 2025: NDA में फूट! दिल्ली चुनाव में रामदास आठवले की RPI की एंट्री; लक्ष्मी और कन्हैया भी लड़ेंगे चुनाव

Delhi Elections 2025: NDA में फूट, दिल्ली चुनाव में रामदास आठवले की RPI की एंट्री; लक्ष्मी और कन्हैया भी लड़ेंगे चुनाव
Delhi Elections 2025: NDA में फूट, दिल्ली चुनाव में रामदास आठवले की RPI की एंट्री; लक्ष्मी और कन्हैया भी लड़ेंगे चुनाव

Delhi Election 2025: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) भी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मैदान में उतर गई है. शनिवार को पार्टी के मुखिया रामदास आठवले ने दिल्ली की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इनमें नई दिल्ली सीट से शुभि सक्सेना को टिकट दिया है. इस सीट पर अरविंद केजरीवाल खुद मैदान में है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. अब तक I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट की खबरें सामने आ रही थीं, क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस (TMC Chief Mamata Banarjee) ने खुलकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (National Democratic Alliance) में भी फूट पड़ने की बात सामने आ गई है. NDA के अहम सहयोगियों में शुमार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी की ओर से 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. ये उम्मीदवार BJP उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली को टिकट

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रमुख रामदास आठवले की ओर से जारी सूची में पहला नाम लक्ष्मी का है, जिन्हें सुल्तानपुर माजरा सीट से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह अन्य सुरक्षित सीट कोंडली से आशा कांबले को टिकट दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही प्रत्याशी स्थानीय हैं और कई सालों से विधानसभा क्षेत्रों में रह रहे हैं. ऐसे में कुछ वोटों पाने में जरूर सक्षम होंगे. रामदास आठवले ने पटपड़गंज जैसी हाई प्रोफाइल सीट से रणजीत को टिकट दिया है, जबकि मटियामहल से मनोज कश्यप से टिकट दिया है, जबकि तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली को मैदान में उतारा है.

अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगी शुभि सक्सेना

नई दिल्ली जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर रामदास आठवले ने शुभि सक्सेना को टिकट दिया है. यहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Location Name
सुल्तानपुर माजरी (सुरक्षित) लक्ष्मी
कोंडली (सुरक्षित) आशा कांबले
तिमारपुर दीपक चावला
पालम वीरेंद्र तिवारी
नई दिल्ली शुभि सक्सेना
पटपड़गंज रणजीत
लक्ष्मीनगर विजयपाल सिंह
नरेला कन्हैया
संगम विहार तेजेंदर सिंह
सदर बाजार मनीषा
मालवीय नगर राम नरेश निषाद
तुगलकाबाद मंजूर अली
बदरपुर हर्षित त्यागी
चांदनी चौक सचिन गुप्ता
मटिया महल मनोज कश्यप

गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजों का एलान 8 फरवरी को होगा. इस बार भाजपा और AAP के अलावा कांग्रेस भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. यह अलग बात है कि उम्मीदवारों के एलान में अरविंद केजरीवाल ने बढ़त बना ली है.

About the Author: जेपी यादव
Avatar of जेपी यादव
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें