Tech News
OnePlus 13 की सेल शुरू, जानें क्या है इस पर ऑफर
OnePlus 13 की सेल शुरू, जानें क्या है इस पर ऑफर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, January 11, 2025
Updated On: Saturday, January 11, 2025
OnePlus 13 के बेस मॉडल ( 12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत 69,999 रुपये है। अगर आपके पास ICICI Bank Credit Cards है, तो 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 64,999 रुपये हो जाती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, January 11, 2025
OnePlus ने भारत में OnePlus 13 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R जैसे फोन शामिल हैं। OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और कई प्रीमियम फीचर्स हैं। अब वनप्लस 13 की सेल शुरू हो गई है, वहीं OnePlus 13R की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी। आइए यहां डिटेल में जानते हैं OnePlus 13 पर कंपनी क्या ऑफर दे रही हैः
OnePlus 13 की कीमत और ऑफर्स
OnePlus 13 के बेस मॉडल ( 12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत 69,999 रुपये है। अगर आपके पास ICICI Bank Credit Cards है, तो 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 64,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, OnePlus एक एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है, जो 7,000 रुपये तक हो सकता है, जिससे प्रभावी कीमत 57,999 रुपये हो सकती है।
OnePlus 13 के लिए एक और आकर्षक ऑफर है – 180 दिन का रिप्लेसमेंट गारंटी, जो 13 फरवरी 2025 तक खरीदारी करने वालों के लिए उपलब्ध है। इस गारंटी के तहत यदि डिवाइस में कोई खराबी आती है, तो उसे मुफ्त में बदला जा सकता है।
OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.82-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो फ्लैट डिजाइन के साथ आता है और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। OnePlus 13 में लेटेस्ट और पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। बेस मॉडल में 12GB रैम है, जबकि टॉप-एंड मॉडल में 24GB रैम और 1TB स्टोरेज तक का विकल्प है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो रियर पैनल पर Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा हैं। वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।
फोन में 6,000mAh की बैटरी है और यह 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus 13 में ड्यूल IP रेटिंग्स (IP68 और IP69) और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो OnePlus 12 के ऑप्टिकल स्कैनर से अपग्रेड है।