Special Coverage
आज खुला Laxmi Dental IPO, लिस्टिंग में तेजी की क्यों है उम्मीद
आज खुला Laxmi Dental IPO, लिस्टिंग में तेजी की क्यों है उम्मीद
Authored By: Suman
Published On: Monday, January 13, 2025
Updated On: Monday, January 13, 2025
Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है। एंकर निवेशकों में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल थीं।
Authored By: Suman
Updated On: Monday, January 13, 2025
Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का 698 करोड़ रुपये का आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) आज आवेदन के लिए खुला है। डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। खुलने से पहले कंपनी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है। एंकर निवेशकों में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल थीं।निवेशक न्यूनतम 33 शेयरों के एक लॉट और उसके मल्टीपल यानी कई लॉट में बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए आपको कम से कम 14,124 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने पूरे इश्यू का 75 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा या छोटे निवेशकों के लिए आवंटित किया है।
एंकर यानी बड़े निवेशकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कॉमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं।
लिस्टिंग में तेजी की उम्मीद
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पिछले वीक यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे गेन के साथ होने की उम्मीद है। कंपनी के इस आईपीओ में 0.32 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं जिसकी कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये की है। इसमें प्रमोटर्स की 1.31 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है। ओएफएस के जरिये प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
क्या करती है लक्ष्मी डेंटल ?
लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के पास मीरा रोड, मुंबई में तीन, बोइसर में दो, और कोच्चि में छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में पांच सहायक प्लांट हैं।
फंड का कहा होगा इस्तेमाल ?
नए शेयरों से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपने सहायक बिजनेस बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश, और पूंजीगत खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें : गोल्ड, रियल एस्टेट और शेयर मार्केट, एक निवेश में लें इन तीनों का फायदा