ड्रोन दीदी (Drone Didi) बनकर ग्रामीण महिलाएं दे रहीं सपनों को नई उड़ान

ड्रोन दीदी (Drone Didi) बनकर ग्रामीण महिलाएं दे रहीं सपनों को नई उड़ान

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Saturday, September 7, 2024

drone didi
drone didi

देश की ग्रामीण महिलाओं की एक खास तस्वीर मन में खिंची होती है कि वे ज्यादातर घूंघट में रहती हैं। आर्थिक रूप से पुरुषों पर निर्भर होती हैं। लेकिन अब ये तस्वीर बदल रही है। स्वयं सहायता समूह के जरिये वे न सिर्फ स्वावलंबी बन रहीं, बल्कि तकनीक की सहायता से ड्रोन दीदी की नई भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Tuesday, January 28, 2025

मध्यप्रदेश के दुर्ग जिले के छोटे से गांव मतवारी की जागृति साहू (Jagruti Sahu) बचपन से शिक्षक बनना चाहती थीं। लेकिन कुछ कारणों से उनका सपना अधूरा रह गया, जिसका उन्हें काफी अफसोस था। एक दिन पति ने उन्हें मशरूम की खेती करने का सुझाव दिया। जागृति ने उनकी बात मानकर इसकी खेती शुरू कर दी और देखते ही देखते उन्होंने अपने साथ गांव की अन्य महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया। आज उनकी मशरूम लेडी ऑफ दुर्ग के रूप में एक अलग पहचान है। लेकिन इनकी कहानी यहीं खत्म नहीं होती। सामान्य महिला से लखपति दीदी बनीं जागृति में सीखने की ललक इतनी थी कि उन्होंने सरकारी योजनाओं की मदद से तकनीक में भी खुद को पारंगत बनाया। प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू हुई नमो ड्रोन दीदी में चयन के बाद उन्होंने ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण लिया। आज वह एक सर्टिफाइड ड्रोन पायलट हैं, जो ड्रोन दीदी के नाम से जानी जाती हैं। कहती हैं जागृति, शुरू में जो लोग मजाक उड़ाते थे। आज वही उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थकते। मुझे खुशी मिलती है जब मैं अन्य महिलाओं को ड्रोन के साथ मशरूम एवं घरेलू वस्तुओं के उत्पादन की ट्रेनिंग देती हूं। इससे वे स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रही हैं।

ड्रोन दीदी बनकर शुभी कर रहीं कमाई

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अहमदनगर गांव की शुभी सिंह (Shubhi Singh) भी आज ड्रोन दीदी के तौर पर एक खास पहचान बना चुकी हैं। 21 वर्षीय शुभी बताती हैं, ‘2023 में यूपी के फूलपुर में इफको की कैंप में मैंने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली। टेस्ट क्लियर करने के पश्चात मुझे ड्रोन पायलट का लाइसेंस दिया गया। प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुझे बाराबंकी, गोंडा एवं सीतापुर में ड्रोन उड़ाने का अवसर मिला। ड्रोन से कम पानी एवं समय में खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। एक एकड़ खेत में छिड़काव करने में लगते हैं 5 से 7 मिनट। इससे मुझे एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक की आय हो जाती है।‘ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को खेतों में नैनो-यूरिया के छिड़काव में काफी समय लग जाता है। ड्रोन से यह कार्य कम वक्त में संपन्न हो सकता है और फसल भी बर्बाद नहीं होती।

स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) से जुड़ने का मिला फायदा

drone didi

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम लाहोद निवासी निरूपा साहू (Nirupa Sahu) ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है। वे पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी सहयोगी बन घर के खर्चों में अपना योगदान करना चाहती थीं। इसलिए बिहान अंतर्गत वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर काम करने लगीं। एक दिन वहां कृषि विभाग के अधिकारी आए और ड्रोन योजना की जानकारी दी। बताती हैं निरूपा, ‘मैंने भविष्य की संभावनाएं को देखते हुए तत्काल हामी भर दी। उसके बाद इफको कंपनी की सहायता से नमो ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग लेने ग्वालियर इंस्टीट्यूट गई, जहां मुझे 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के बाद आरपीसी लाइसेंस मिला। वापस गांव लौटकर मैं ड्रोन दीदी के रूप में कार्य करने लगी। अप्रैल महीने में ड्रोन मिलने के बाद से किसानों के खेतों में दवा छिड़काव का कार्य कर रही हूं। 300 रूपये एकड़ के हिसाब से चार्ज लेती हूं। अब तक गांव के लगभग 80 एकड़ खेत में ड्रोन से दवा का छिड़काव कर चुकी हूं, जिससे मुझे 25 हजार रूपये की आमदनी हुई है।‘

ड्रोन दीदी योजना से किसानों को भी मिला लाभ

ड्रोन से न केवल निरूपा साहू जैसी महिलाओं, बल्कि किसानों को भी सीधा लाभ मिला है। किसान परमेश्वर वर्मा (Parmeshwar Verma) कहते हैं कि पहले दवा छिड़काव स्पियर से किया जाता था। उससे बहुत समय और खर्च लगता था। लेकिन ड्रोन के माध्यम से महज कुछ मिनटों में ही यह कार्य पूर्ण हो जाता है और दवाइयों का बेहतर रूप से छिड़काव हो जाता है। उल्लेखनीय है कि नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 10 करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से 15 हजार को योजना का लाभ पहुंचाना है। इसमें महिलाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें ड्रोन चलाने की विधि एवं फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा, लाभार्थियों को ड्रोन संचालन के लिए 15 हजार रुपये मासिक अनुदान भी मिलता है।

(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें