Special Coverage
Kerala karunya Lottery result: किसे-किसे मिले लाखों के इनाम? फटाफट करें चेक
Kerala karunya Lottery result: किसे-किसे मिले लाखों के इनाम? फटाफट करें चेक
Authored By: Khursheed
Published On: Thursday, April 10, 2025
Updated On: Thursday, April 10, 2025
Kerala karunya Lottery result Declared: केरल करुणा प्लस KN-568 का रिजल्ट जारी हो गया. अगर आपने लॉटरी टिकट खरीदा है तो www.keralalottery.info लिंक के जरिए रिजल्ट जान सकते हैं.
Authored By: Khursheed
Updated On: Thursday, April 10, 2025
Kerala karunya Lottery result Declared: केरल करुणा प्लस KN-568 का रिजल्ट गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) को तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन में घोषित किया गया. पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 80 लाख रुपये का इनाम मिला वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले को 10 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपये दिए गए. अगर आपने केरल करुणा प्लस KN-568 लॉटरी टिकट खरीदा है तो केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalottery.info से भी रिजल्ट जान सकते हैं.
Fifty Fifty- 135 लॉटरी का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी
केरल Fifty Fifty- 135 लकी ड्रॉ के रिजल्ट की घोषणा बुधवार को हुई थी. इसमें पहला प्राइज जीतने वाले को एक करोड़ रुपये, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले शख्स को 10 लाख रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये मिले.
लॉटरी कैसे लगती है?
लॉटरी एक प्रकार का खेल है. लोग पैसे जीतने के लिए टिकट खरीदते हैं और निश्चित तारीख पर लॉटरी खुलने की घोषणा की जाती है. इस दौरान जिन लोगों का नंबर मैच होता है उन्हें पुरस्कार की निश्चित रकम दी जाती है.
लॉटरी के टिकट कहां पर मिलते हैं
जिन राज्यों में लॉटरी को कानूनी मान्यता प्राप्त है वहां लॉटरी ऑफिस में टिकट बेचे जाते हैं. हालांकि कहीं-कहीं कुछ दुकानों जैसे किराना और रिटेल स्टोर पर भी लॉटरी के टिकट मिलते हैं.
लॉटरी की जानकारी कहां से प्राप्त होती है
लॉटरी कब लगेगी और इनाम की घोषणा कब की जाएगी? इसकी जानकारी संबंधित राज्य की लॉटरी वेबसाइट और ऐप्स के जरिए मिलती है. यहां पर आप इससे जुड़े नियम और शर्तें भी जान सकते हैं.
किन राज्यों में लॉटरी खरीदना गैर-कानूनी नहीं
असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में लॉटरी खरीदना गैर-कानूनी नहीं है.
लॉटरी जीतने के ज्यादा चांस कब होते हैं?
लॉटरी जीतने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा टिकट खरीद सकते हैं. इससे जीतने की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा अलग-अलग नंबर की टिकट खरीदें. धोखाधड़ी से बचें क्योंकि लॉटरी में जालसाजी की संभावना ज्यादा होती है. साथ ही कई बार एजेंट नकली लॉटरी देकर पैसे हड़प लेते हैं.
लॉटरी क्लेम करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत
- लॉटरी क्लेम करने के लिए लॉटरी की फोटोकॉपी दोनों तरफ से सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए.
- दो पासपोर्ट साइज फोटे गजेटेड ऑफिसर से साइन होने चाहिए.
- एक पैन कार्ड की फोटोकॉपी लॉटरी खेलने वाले के साइन के साथ होना जरूरी है.
- इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है.